Gadchiroli News: अब उपजिला अस्पताल में ही होगी किडनी के मरीजों की डायलिसिस

अब उपजिला अस्पताल में ही होगी किडनी के मरीजों की डायलिसिस
जिला शल्य चिकित्सक ने डायलिसिस सेंटर का किया लोकार्पण

Gadchiroli News आरमोरी क्षेत्र के मरीजों को अब डायलिसिस की प्रक्रिया के लिए जिला मुख्यालय पहुंचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएचएस के तहत आरमोरी के उपजिला अस्पताल में अब डायलिसिस केंद्र शुरू किया है। इस केंद्र का उद्घाटन जिला शल्य चिकित्सक डा. वर्षा लहाडे के हाथों किया गया।

इस अवसर पर निवासी वैद्यकीय अधिकारी डा. बागराज धुर्वे, वैद्यकीय अधीक्षक डा. राजकुमार कोरेटी, वैद्यकीय अधिकारी डा. छाया उईके समेत अस्पताल की परिसेविका और अन्य कर्मचारी प्रमुखता से उपस्थित थे। उपजिला अस्पताल में शुरू हुए इस डायलिसीस केंद्र से क्षेत्र के किडनी बीमारी सेे पीड़ित मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि, आरमोरी तहसील के दुर्गम क्षेत्र के मरीजों को डायलिसीस के लिए जिला अस्पताल अथवा चंद्रपुर, ब्रह्मपुरी, नागपुर के निजी अस्पताल पहुंचना पड़ता था। जिसमें मरीजों को वित्तीय रूप से परेशान होना पड़ता था।

आरमोरी तहसील मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग ने उपजिला अस्पताल शुरू किया हैं, लेकिन यहां अब तक डायलिसीस केंद्र शुरू नहीं किया गया था। परिसर के मरीजों की समस्या को देखते हुए विभाग के आईपीएचएस योजना के तहत इस अस्पताल में अब डायलिसीस केंद्र आरंभ किया गया है। केंद्र के उद्घाटनीय कार्यक्रम में निवासी वैद्यकीय अधिकारी डा. बागराज धुर्वे, वैद्यकीय अधीक्षक डा. राजकुमार कोरेटी, वैद्यकीय अधिकारी डा. छाया उईके समेत अस्पताल की परिसेविका और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


Created On :   13 Jan 2026 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story