- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - गोंदिया
 - /
 - पहले गला घोंटा, फिर गर्भवती युवती...
 
Gondia News: पहले गला घोंटा, फिर गर्भवती युवती को कर दिया आग के हवाले

- प्रेम प्रसंग में की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
 - म्हसगांव-देवुटोला खेत में मिला था युवती का अधजला शव
 
Gondia News गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत म्हसगांव-देवुटोला खेत परिसर में अज्ञात युवती का अधजला शव 10 फरवरी को सुबह पाया गया था। पुलिस ने इस मामले में कुछ घंटों में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका का नाम आमगांव तहसील के मानेकसा/कालीमाटी निवासी पूर्णिमा विनोद नागवंशी (18) बताया गया है और वह गर्भवती भी थी। जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम गोंदिया निवासी शकील मुस्तफा सिद्दीकी (38) बताया गया है।
आरोपी और मृतिका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, इस बीच वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने से आरोपी ने पूर्णिमा का पहले गला घोंटा और बाद में उसे आग के हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी देवुटोला गोरेगांव निवासी प्रतिमा विजयकुमार मानकर ने गोरेगांव पुलिस थाने में 10 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सबूत नष्ट करने के इरादे से एक युवती को खेत में जला दिया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी, उपविभाग आमगांव प्रमोद मड़ामे ने अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े, गोरेगांव के पुलिस निरीक्षक भुसारी को इस मामले का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई। घटना स्थल से मिले सबूतों, ग्रामीणों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अज्ञात मृतक की पूर्णिमा विनोद नागवंशी (18) के नाम से पहचान हुई। मृतिका के माता-पिता से पूछताछ के बाद ईंट भट्ठी मालिक आरोपी गोंदिया के मामा चौक निवासी शकील मुस्तफा सिद्धीकी को हिरासत में लिया गया।
Created On :   12 Feb 2025 1:18 PM IST















