- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सच्चे जनसेवक और विकास के पर्याय थे...
Jabalpur News: सच्चे जनसेवक और विकास के पर्याय थे दादा रोहाणी :-रत्नेश सोनकर

jabalpur News । मध्य प्रदेश के विधानसभा पूर्व अध्यक्ष के रुप में विकास के जो काम दादा ईश्वर दास रोहाणी ने किए हैं उनकी सच्ची जनसेवा को दर्शाते हैं क्योंकि उन्होंने जनता की सेवा और विकास को ही अपना ध्येय मानकर उन्होंने काम किया, सच्चे जन सेवक एवं विकास के पर्याय स्व दादा ईश्वर दास रोहाणी थे। उनकी कार्यशैली से सभी प्रभावित थे, यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय ईश्वर दास रोहाणी के जन्मजयंती के अवसर पर उनकी वेटनरी कॉलेज स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहीं।
रत्नेश सोनकर ने कहा कि श्रद्धा दादा रोहाणी का काम क्षेत्र की जनता के सदैव हित में रहा है उन्होंने अपना पूरा जीवन कैंट विधानसभा की जनता को समर्पित कर दिया उनका क्षेत्र की जनता से व्यक्तिगत संपर्क था एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने पुरी तन्मयता से काम किया हमारे लिए गौरव की बात है कि उन्होंने दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए मध्य प्रदेश का नेतृत्व किया सच्ची जनसेवा और आम जनमानस के कार्यों को त्वरित निराकरण करने की क्षमता दादा ईश्वर दास रोहाणी में थी आज हम सभी उनकी जन्म जयंती पर ऐसे महापुरुष को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि दादा रोहाणी जी के पुत्र के रूप में एवं क्षेत्र का जन सेवक होने के नाते में दादा ईश्वर दास रोहाणी के पदचिन्हों पर चलकर ही कैंट विधानसभा की जनता की सेवा का प्रयास कर रहा हूं मैंने अपने जीवन में जो भी सीखा है वह अपने पिता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दादा रोहाणी जी से ही सीखा है उनके काम करने के तरीके से सभी प्रभावित थे मेरा भी सदैव यह प्रयास रहा है कि क्षेत्र की जनता की सेवा दादा रोहाणी के जैसे ही कर सकूं एवं केंट विधानसभा को प्रदेश की आदर्श एवं विकसित विधानसभा बना सकूं।
दादा रोहाणी के जन्मजयंती के अवसर पर सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि जिस व्यक्ति विशेष के कारण पूरी केंट विधानसभा के आमजन अपने काम एवं समस्याओं से मुक्त रहते थे वो दादा ईश्वर दास रोहाणी थे क्योंकि वे जनता की समस्या को पानी समझकर काम करते थे ताकि कोई भी व्यक्ति परेशान न हो उनके द्वारा किए गए कार्य अनुकरणीय है जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज बिज, महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, एस के मुद्दीन, संदीप जैन, तृष्णा चटर्जी, अंजू भार्गव, संतोषी ठाकुर, सोनू बचवानी, सचिन जैन सहारा, राघवेंद्र लालू यादव, प्रणीत वर्मा, आशीष राव, सौरभ गोयल, पुष्पराज सेंगर, गुड्डा केवट, दामोदर सोनी, श्याम कनोजिया, सुंदर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Created On :   3 July 2025 12:26 AM IST