Jabalpur News: मौसमी बीमारियों के मरीजों का पंचकर्म में बढ़ रहा रुझान

मौसमी बीमारियों के मरीजों का पंचकर्म में बढ़ रहा रुझान
  • अस्पताल में नेत्र जांच की सुविधा का दायरा बढ़ाने के लिए फंडस एग्जामिनेशन मशीन लगवाई गई है।
  • वर्तमान स्थिति में कॉलेज की आईपीडी में 40 मरीज भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं।

Jabalpur News: मानसून की दस्तक के साथ कई तरह के संक्रामक रोगों ने भी पैर पसार लिए हैं। उपचार के लोग एलोपैथी के साथ आयुर्वेद में भी भरोसा जता रहे हैं। गौरीघाट स्थित शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में प्रतिदिन 350 से 400 मरीज तक ओपीडी में विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं। सोमवार को करीब 350 मरीज उपचार के लिए कॉलेज पहुंचे, वहीं वर्तमान स्थिति में कॉलेज की आईपीडी में 40 मरीज भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि मौसमी बीमारियों जैसे कि सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा जोड़ों के दर्द, त्वचा रोग, मधुमेह, श्वास रोग, नेत्र रोग समेत कई अन्य बीमारियों के उपचार में लोगों का विश्वास आयुर्वेद पर भी बढ़ा है। इसके अलावा अग्निकर्म, पंचकर्म जैसी चिकित्सा के प्रति भी रुझान बढ़ा है।

हर महीने 30 से 40 सर्जरी

कॉलेज के डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में 15 ओपीडी कक्षों में करीब 30 चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा आईपीडी एवं अन्य ड्यूटीज के लिए मेडिकल ऑफिसर्स भी हैं। पाइल्स की समस्या का समाधान चार सूत्र पद्धति से हो रहा है। हर महीने करीब 30 से 40 सर्जरी हो रही हैं। इसके अलावा प्रसव की सुविधा भी है, जिसमें आयुर्वेद दवाओं के साथ एलोपैथी दवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

एक्सरे के साथ सोनोग्राफी

जानकारी के अनुसार अस्पताल में नेत्र जांच की सुविधा का दायरा बढ़ाने के लिए फंडस एग्जामिनेशन मशीन लगवाई गई है। प्रतिदिन एक्सरे और हफ्ते में एक दिन सोनाेग्राफी की सुविधा भी है।

Created On :   1 July 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story