- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सहेली की सुंदरता से कदर नफरत, तेजाब...
Jabalpur News: सहेली की सुंदरता से कदर नफरत, तेजाब हाथ में लेकर भी इशिता के हाथ नहीं कांपे, बिगाड दिया चेहरा

jabalpur News । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित अवधपुरी काॅलोनी में रविवार की रात अपनी सहेली श्रद्धा दास उम्र 23 वर्ष पर तेजाब उड़ेलने की वारदात करने वाली युवती व उसका सहयोग करने वाले उसके दोस्त काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को दोनों आरोपियांे को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया। इससे पहले पूछताछ मंे आरोपी युवती ने तेजाब कांड की पूरी दास्तां पुलिस को सुनाई जो कि काफी हैरतअंगेज निकली। आरोपी ने कहा कि उसे सहेली से नफरत थी और इसका बदला लेने के लिए उसने इंटरनेट पर आइडिया खोजा और उसकी सुंदरता पर वार करने के लिए तेजाब फेंककर उसका चेहरा बिगाड़ दिया।
आरोपी युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों अच्छी सहेली थीं। दसवीं कक्षा तक दोनों साथ पढ़ीं फिर आगे की पढ़ाई अलग-अलग संस्थानों से हुई। श्रद्धा पढ़ाई में होशियार, देखने में सुंदर थी जिसके कारण सब लोग उसे पसंद करते थे। आरोपी युवती का उसके ब्वाॅय फ्रेंड के साथ एक वीडियो वायरल हो गया था। इस वजह से बदनामी होने पर उसकी अपनी सहेली के प्रति नफरत और बढ़ गई थी।
कहां से और कैसे मिला एसिड- गूगल से आइडिया लेकर काॅलेज का फर्जी लेटर बनाया, दोस्त को प्रोफेसर बताकर बात कराई-
:- जांच मंे खुलासा हुआ कि आरोपी युवती ने सहेली से नफरत का बदला लेने का प्लान एक सप्ताह पहले बनाया था। इसके लिए इंटरनेट पर
सुंदरता को खराब करने के तरीके तलाशे।
:- गूगल सर्च के बाद उसके तेजाब खरीदने की प्रक्रिया देखी और फिर काॅलेज का एक फर्जी लेटर बनाया। लेटर लेकर वह एसिड लेने के लिए मढ़ाताल स्थित अनुप्राश इंटरप्राइजेज पहुंची।
:- लेटर देखकर संचालक ने एसिड देने से मना कर दिया। इसके बाद वह लगातार दुकान संचालक से वाट्सएप पर बात करती रही, फिर अपने दोस्त को काॅलेज प्रोफेसर बनाकर दुकान संचालक से बात कराई।
:- दोस्त ने प्रोफेसर पंकज गुप्ता बनकर दुकान संचालक अंश शर्मा से बात की और एक प्रोजेक्ट के लिए एसिड की आवश्यकता बताई, जिसके बाद इशिता को दुकान से 5 सौ मिलीलीटर एसिड मिला था।
कोलकाता जाने वाली थी श्रद्धा
जांच में पता चला कि आरोपी इशिता को जानकारी लगी थी कि उसकी सहेली श्रद्धा अपने माता-पिता के साथ एक विवाह समाराेह में शामिल होने के लिए सोमवार को लंबे समय के लिए कोलकाता जाने वाली है। इसके कारण उसने उनके जाने से पहले वारदात करने का प्लान बनाया और रविवार का दिन चुना फिर सहेली को सरप्राइज देने की बात कहकर बुलाया और एसिड उड़ेल दिया।
नींद की गोली खिलाकर सुलाया
वारदात के बाद इशिता अपने घर पहुंची और कपड़े बैग में पैक कर भागने की तैयारी कर रही थी। तब तक उसकी मां को घटना की जानकारी लग गई और उसने अपनी बेटी को नींद की गोली खिला दी, जिसके बाद वह सो गई थी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
माता-पिता से भी होता था विवाद
जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी युवती काफी अाक्रामक थी और उसका माता-पिता से भी विवाद होता था। कई बार माता-पिता ने उसकी शिकायत थाने में की तो उसने भी अपने माता-पिता के खिलाफ थाने में शिकायत की थी।
Created On :   1 July 2025 11:03 PM IST