- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की...
Jabalpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या का आरोप

Jabalpur News । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मिलौनीगंज चौराहे के पास रहने वाला एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वह घायलावस्था में निर्वस्त्र अवस्था में विजय नगर जीरो डिग्री के पास मिला। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मिलौनीगंज चौक पर उसका शव रखकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक से मारपीट की गई थी जिससे उसकी मौत हुई। उन्हाेंने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय जोगेंद्र तिवारी अपनी पत्नी सुनीता और बेटे कार्तिक के साथ मिलौनीगंज में रहता था। उनका बेटा काॅलेज में पढ़ाई करता है। 25 जून को जोगेंद्र बाइक एमपी 20 जेडएस 0265 लेकर घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की और सुराग नहीं लगने पर 27 जून को कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच के दौरान 28 जून को जोगेंद्र जीरो डिग्री के पास नाले के किनारे निर्वस्त्र अवस्था में पड़ा हुआ नजर आया। वहां दुकान लगाने वालों ने दूसरे दिन भी उसे वहां पड़ा हुआ देख, उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। उधर बाइक नम्बर के आधार पर परिजनों को जानकारी दी गई। अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार को जोगेंद्र की मौत हो गई।
शव रखकर किया प्रदर्शन
परिजन व क्षेत्रीय लोग सोमवार की दोपहर शव को लेकर मिलौनीगंज चौक पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जोगेंद्र के शरीर में चोट के निशान थे और उसके मुंह में रेत भरी हुई थी। जिससे जाहिर होता है कि जोगेंद्र से मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हुई है।
चौराहे पर लगा जाम
प्रदर्शन के चलते चौराहे पर चारों तरफ जाम लग गया और वाहनांे की आवाजाही बंद हो गई। जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की व निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ और पुलिस बल ने आवागमन सुचारु कराया।
Created On :   30 Jun 2025 11:32 PM IST