Jabalpur News: उखड़ी सड़क पर हादसों का खतरा, रहवासी और राहगीर हो रहे परेशान, सुनवाई नहीं

उखड़ी सड़क पर हादसों का खतरा, रहवासी और राहगीर हो रहे परेशान, सुनवाई नहीं

Jabalpur News: शहर के पॉश इलाकों में लोगों को बदहाल सड़कों पर चलने मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश के बाद सड़कों की स्थिति और खराब हो गई है, जिससे लोगों को वाहन लेकर चलने में परेशानी हो रही है। सिविल लाइन्स साईं बाबा मंदिर चौक से रिज रोड की ओर जाने वाली सड़क बारिश में खस्ताहाल हो गई है। बारिश के बाद इस सड़क की सूरत ही बदल गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। उखड़ी सड़क की गिट्टियां निकल कर सड़क पर बिखर गई हैं। सड़क की बदहाली के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। गड्ढों के कारण वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। खासकर दोपहिया वाहन सवार और पैदल चलने वाले लोग इसका शिकार हो रहे हैं। शिकायतों के बाद भी सड़क का सुधार नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जल्द से जल्द इसका री-स्टोरेशन और सुधार किया जाना चाहिए।

उधड़ गईं परतें, हो गए गड्ढे

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि पिछले कई माह से सड़क खराब है। मेंटेनेंस न होने की वजह से बारिश में इस सड़क का हाल और बेहाल हो गया। गड्ढों के साथ-साथ कई जगह गिट्टियां बाहर आ गई हैं। ऊंची-नीची सड़क से वाहन लेकर गुजरना खतरनाक हो गया है। लोगों के लिए सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

आसपास हैं कई सरकारी दफ्तर

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि इस सड़क पर कई होमगार्ड मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय सहित सेना के प्रमुख कार्यालय और सरकारी अफसरों के निवास हैं। इसके अलावा आसपास रिहायशी क्षेत्र व आसपास कॉलेज भी हैं। सरकारी अफसरों सहित कॉलेज छात्रों का भी इस सड़क से आना-जाना होता है। सड़क खराब होने से सभी को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। सड़क का जल्द सुधार होना चाहिए।

Created On :   26 Sept 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story