Jabalpur News: एक बस क्या मुड़ती है घंटों लग जाता है लम्बा-चौड़ा जाम

एक बस क्या मुड़ती है घंटों लग जाता है लम्बा-चौड़ा जाम
  • उखरी तिराहे पर नहीं रुक रही पहिए थमने की समस्या, बल्देवबाग चौक पर भी जब-तब सामने आ रहीं परेशानियां
  • नाली और सड़क निर्माण के कारण इन दिनों दमोहनाका चौक से आवागमन बंद चल रहा है।
  • ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार यहां कभी नजर ही नहीं आते और इसी के चलते वाहनों के पहिए थमने की समस्या लगातार बनी हुई है।

Jabalpur News: शहर के कुछ तिराहे व चौराहे ऐसे हैं जहां पर लम्बा जाम लगने की समस्या कम नहीं हो रही है। ऐसा ही कुछ विजय नगर स्थित उखरी तिराहे पर भी होता दिख रहा है। जहां आईएसबीटी से आने वाली यात्री बसें चंद क्षणों के लिए यहां जैसे ही रुकती अथवा मुड़ती हैं, तो यहां घंटों के लिए जाम लग जाता है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार यहां कभी नजर ही नहीं आते और इसी के चलते वाहनों के पहिए थमने की समस्या लगातार बनी हुई है।

आधा सैकड़ा बसें निकलती हैं

जानकारों की मानें तो प्रतिबंध के बावजूद विभिन्न रूटों की यात्री बसें आईएसबीटी से निकलकर रोजाना उखरी तिराहा और एमआरफोर रोड होकर आगे जा रही हैं। इस दौरान दोपहर तक तो अधिक परेशानी नहीं होती, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद जब स्कूल व कॉलेज छूटने का समय होता है, तो उखरी तिराहा पर दोपहिया, चारपहिया और स्कूली वाहनों की तादाद खासी बढ़ जाती है और जैसे ही कोई यात्री बस यहां पहुंची है, तो लम्बा-चौड़ा जाम लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है।

बल्देवबाग चाैक पर भी यही हालात

न केवल उखरी तिराहा बल्कि बल्देवबाग चौक के भी कुछ इसी तरह के हालात इन दिनों बने हुए हैं। यहां पर भी दिनभर ट्रैफिक पुलिस की गैर-मौजूदगी में विजय नगर, पाण्डे चौक एवं रानीताल चौराहा से आने वाले वाहन एक साथ आगे निकलने का प्रयास करते हैं और इसी बीच जब-तब यहां कई बार यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण आम लोग ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता को कोसते हुए बड़ी मुश्किलों से आगे निकल पाते हैं।

ट्रैफिक पुलिस का नहीं रहता कुछ भी पता

उखरी तिराहे पर जब-तब जाम लगने और कई गंभीर सड़क हादसे होने के बावजूद ट्रैफिक पुलिस यहां से हमेशा नदारद ही रहती है। वहीं प्रतिदिन दोपहर 1 से रात्रि 10 बजे तक यातायात के अमले की ड्यूटी होने के बावजूद संबंधित जवान गायब रहते हैं अथवा हेलमेट और सीट बेल्ट की चेकिंग में ही वे मशगूल रहते हैं। जिसके कारण उखरी तिराहा से आवागमन करना लोगों के लिए कष्टदायी साबित हो रहा है।

दमोहनाका चौक बंद होने से समस्या

नाली और सड़क निर्माण के कारण इन दिनों दमोहनाका चौक से आवागमन बंद चल रहा है। इसलिए यात्री बसों को मजबूरीवश उखरी तिराहा के पास से गुजरना पड़ रहा है। हमारा अमला प्रतिदिन यहां तैनात रहकर आवागमन संबंधी व्यवस्थाएं संभालता है।

-बैजनाथ प्रजापति, डीएसपी ट्रैफिक थाना गढ़ा

चारों तरफ निर्माण कार्य होना बता रहे वजह

इस संबंध में जब आरटीओ और यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की गई, तो उन्होंने यह तो अवश्य माना कि आईएसबीटी से उखरी तिराहे की ओर यात्री बसों का आना पूरी तरह से अनुचित है। लेकिन उनका यह भी कहना था कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभी कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी के चलते यात्री बसों को वैकल्पिक मार्गों से निकलने की अनुमति दी गई है। जैसे ही ये सारे निर्माण कार्य बंद हो जाएंगे तो पुन: बसों को बायपास क्षेत्रों एवं दमोहनाका की ओर से ही आवागमन करने के निर्देश दिए जाएंगे।

Created On :   1 July 2025 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story