- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सरप्राइज देने सहेली को घर से बुलाया...
Jabalpur News: सरप्राइज देने सहेली को घर से बुलाया फिर उस पर तेजाब फेंका

Jabalpur News। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित अवधपुरी काॅलाेनी में रविवार की रात एक युवती ने अपनी सहेली को सरप्राइज देने की बात कहकर घर से बाहर बुलाया और उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से उसका चेहरा व शरीर के अन्य अंग करीब 50 प्रतिशत झुलस गए। युवती को गंभीर हालत में परिजनों द्वारा अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। उधर इस सनसनीखेज वारदात पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी सहेली को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार अवधपुरी काॅलोनी में पीरलाल दास अपनी पत्नी जोसना दास व बेटी श्रद्धा दास उम्र 23 वर्ष के साथ रहते हैं। उनकी बेटी बीबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। उनके पड़ोस में अग्नि साहू रहते हैं, जिनकी बेटी इशिता साहू इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। दाेनों बचपन की सहेली थीं और उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर कुछ कहा-सुनी हो गई थी। इसके चलते करीब 1 माह से श्रद्धा उससे बात नहीं कर रही थी। इस बात को लेकर इशिता नाराज थी और रविवार की रात उसने इशिता के घर जाकर उसे बुलाया और सरप्राइज देने की बात कहकर उस पर तेजाब उड़ेल दिया।
चीखती हुई घर के अंदर आई-
चेहरे में एसिड पड़ने के बाद श्रद्धा चीखती हुई घर के अंदर भागी और मां व पिता को बताया कि उसके चेहरे में जलन हो रही है। इशिता ने जार में भरा एसिड उस पर उड़ेल दिया है। बेटी की बात सुनकर उसकी मां तत्काल उसे बाथरूम ले गई और पानी डालकर चेहरा व शरीर साफ किया, उसके बाद उसे इलाज के लिए एमएच अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार को पेपर था, दे नहीं पाई-
जोसना दास ने बताया कि उनकी बेटी श्रद्धा का सोमवार को पेपर था और वह घर पर पढ़ाई कर रही थी। शाम साढ़े 7 बजे के करीब इशिता ने जब श्रद्धा से बाहर चलने की बात की तो उसने कहा भी कि पेपर है और पढ़ाई में व्यस्त है।
मां ने मना भी किया-
इशिता सरप्राइज देने की बात कहकर श्रद्धा को जबरन उसे घर के बाहर लेकर आने लगी तब भीतर से उसकी मां ने रोका भी। इसके बावजूद इशिता रुकी नहीं। मां जोसना दास कहती है कि वह जब तक बाहर आती, इशिता ने उनकी बच्ची पर अटैक डाल दिया। श्रद्धा की मां के हाथ भी झुलसे
तेजाब गिरने से श्रद्धा का चेहरा, दोनों हाथ-पैर व गर्दन के नीचे का कुछ हिस्सा झुलस गया है। डाॅक्टर के अनुसार श्रद्धा 50 प्रतिशत झुलस गई है। उसके चेहरे को साफ करते समय उसकी मां के हाथ में तेजाब लगने से वह भी झुलस गई है।
श्रद्धा से जलती थी इशिता
परिजनों व आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि श्रद्धा व इशिता में अच्छी दोस्ती थी और दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना होता था। श्रद्धा को उसके घर पर सारी सुख सुविधाएं मिलती थीं, जिन्हंे देखकर इशिता काे जलन होती थी। पुलिस का कहना है कि श्रद्धा को उसके माता-पिता ने आई फोन दिया इस बात से भी इशिता को जलन थी। वहीं वारदात के बाद आरोपी के माता-पिता घर पर ताला लगाकर गायब हो गए हैं।
हत्या के प्रयास का मामला-
तहसीलदार की उपस्थिति में पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं तेजाब फेंकने वाली आरोपी युवती पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने घटना किस कारण से की और तेजाब कहां से लाई थी, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
-एमडी नागौतिया, सीएसपी
Created On :   30 Jun 2025 9:50 PM IST