- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- इंतजार खत्म, उमंग भरे उत्सव में...
Jabalpur News: इंतजार खत्म, उमंग भरे उत्सव में बिखरेंगे गुजरात के रंग

Jabalpur News: आज मचेगी धूम। जमकर खेलेंगे गरबा और हाेगा डांडिया रास...। जी हां, भास्कर गरबा 2025 का शानदार आगाज आज एमएलबी ग्राउंड में हो रहा हैं। इस दिन का इंतजार प्रतिभागियों के साथ शहरवासियों काे भी रहता है। चार दिनाें के इस गरबा महोत्सव में हर कोई झूमता व थिरकता नजर आता है। आज जाने माने सिंगर चरणजीत सिंह सोंधी अपने लिखे गीताें और भजनाें की प्रस्तुतियां देंगे।
प्रतिभागियों को रिस्ट बैंड से ही मिलेगी एंट्री
प्रतिभागियों व उनके परिजनों को विशेष रूप से रिस्ट बैंड प्रदान किए गए हैं। उन्हें तय दिन के अनुसार तय कलर के रिस्ट बैंड पहनकर गरबा स्थल पर पहुंचना होगा। रिस्ट बैंड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ग्राउंड में प्रतिभागी शाम 6 बजे तक पहुंचें। वाहनाें की पार्किंग की व्यवस्था एमएलबी स्कूल परिसर में रखी गई है। गरबा में शामिल होने वाले प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में आएं।
लाइव प्रसारण भी होगा
गरबा महोत्सव का आनंद आप घर बैठे भी उठा सकेंगे। महोत्सव का लाइव प्रसारण जीटीपीएल, यूसीएन डिजिटल और डिजियाना पर किया जाएगा।
मंगलवार काे हुई फाइनल रिहर्सल
एमएलबी ग्राउंड में मंगलवार काे फाइनल रिहर्सल हुई। जहां प्रतिभागियों ने गरबा रास, डांडिया, काका बाबा, फ्री स्टाइल और आरती की फाइनल प्रैक्टिस की। प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बना। वहीं एक दिन पूर्व इंडोर रिहर्सल भी की गई।
Created On :   24 Sept 2025 6:16 PM IST