Jabalpur News: कुल 13 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, नर्मदा तटों पर बढ़ा जल स्तर

कुल 13 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी, नर्मदा तटों पर बढ़ा जल स्तर
  • मौसम विभाग के अनुसार अब भी मध्य प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है।
  • इन हालातों में प्रदेश के जबलपुर सहित पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।

Jabalpur News: बरगी बांध के जल भराव वाले स्टेशन पर लगातार हो रही बारिश का असर है कि बांध में पानी आने की रफ्तार हर दिन बढ़ रही है। बांध का जल स्तर सोमवार की शाम तक 418.60 मीटर की सीमा तक पहुंचा, यह 65 फीसदी से अधिक है। बांध में जल स्तर बढ़ने के बाद पानी की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को इसके 4 गेट और खोल दिए गए।

इस तरह अब इसके कुल 13 गेटों को 3.11 मीटर की सीमा तक खुला रख नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है। इन गेटों से नर्मदा में 5139 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है, तो वहीं बांध में फिलहाल 6184 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है।

बांध का जल प्रबंधन देखने वाले राजा रोहित के अनुसार बांध के स्टेशनों पर अब भी बारिश जारी है। इधर बांध से पानी ज्यादा छोड़े जाने की दशा में नर्मदा के जल स्तर में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। भटौली, ग्वारीघाट, खारीघाट पर बिल्कुल ऊपर तक पानी पहुंच गया, तो वहीं तिलवारा घाट में शनि मंदिर की सीमा तक पानी पहुंच गया है।

कुछ मिनटों में ही लगभग एक इंच बरस गए बादल

शहर में अभी तक जहां रिमझिम बारिश का दौर जारी था, तो वहीं सोमवार को तेज बारिश भी हुई। दोपहर के वक्त तेज बूंदों के साथ 22 मिलीमीटर बादल बरसे जो लगभग एक इंच के करीब है। रात में भी तेज बारिश हुई। दिन और रात को मिलाकर एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई।

मौसम विभाग के अनुसार अब भी मध्य प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इन हालातों में प्रदेश के जबलपुर सहित पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। शहर में सोमवार को हुई बारिश को मिलाकर अब तक 417.1 मिलीमीटर यानी 16.42 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।

सोमवार को हुई बारिश 26 मिमी यानी 1 इंच से ज्यादा

अब तक हुई बारिश 417.1 मिलीमीटर यानी 16.42 इंच

Created On :   8 July 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story