- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट...
Jabalpur News: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में कीचड़ और जर्जर सड़कें करती हैं स्वागत

- अनदेखी: मुख्य सड़क पर ही हो गए भारी-भरकम गड्ढे, कई जगह भरा पानी
- पैदल चलना भी हो रहा मुश्किल, 4 किमी रोड के पूरी तरह हाल-बेहाल
- हाईवे से भेड़ाघाट के बीच मुख्य मार्ग पर अनगिनत छोटे-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है।
Jabalpur News: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट की खूबसूरती और संगमरमरी वादियों का दीदार कर पाना इतना आसान नहीं रहा। दरअसल यहां हाईवे से भेड़ाघाट, पंचवटी तक जाने वाले तकरीबन 4 किलोमीटर लंबे मुख्य मार्ग के धुर्रे उड़ गए हैं। मुख्य सड़क पर ही भारी-भरकम गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है। हालात ये हैं कि इस सड़क पर वाहन लेकर चलना तो दूर अब पैदल निकल पाना भी मुश्किल हो रहा है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पंचवटी, धुआंधार और चौसठ योगिनी मंदिर घूमने के लिए आते हैं। उन्हें हाईवे के बाद यहां तक पहुंचने के लिए गड्ढों भरी जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे पर्यटकों को निराशा होती है। लोगों का कहना है कि सालों से सड़क का मेंटेनेंस नहीं किया गया है। सड़क की खस्ता हालत से पर्यटक ही नहीं बल्कि क्षेत्र में रहने वाले लोग भी परेशान हैं। शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गड्ढों में जमा हो गया पानी
बारिश के मौसम में इस सड़क के हालात और भी खराब हो गए हैं। हाईवे से भेड़ाघाट के बीच मुख्य मार्ग पर अनगिनत छोटे-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी जमा हो गया है। राहगीरों को इन गड्ढों के बीच से वाहन निकालने पड़ रहे हैं। कई जगह पर तो सड़क बची ही नहीं है। उखड़कर बिखर चुकी गिट्टी के ढेरों व गड्ढों के कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। गिट्टियों से वाहनों के टायर पंक्चर हो रहे हैं। पूरा क्षेत्र इससे त्रस्त है।
लोगों ने कहा- जल्द हो सड़क का सुधार
भेड़ाघाट और धुआंधार का रुख करने वाले पर्यटकों और क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि बारिश में सड़क को कम से कम मोटरेबल बनाया जाना चाहिए। सड़क के गड्ढों को हार्ड मुरुम से भरना चाहिए ताकि लोग वाहन लेकर यहां से निकल सकें। इसके साथ ही सारी औपचारिकताएं पूरी करके सड़क के निर्माण का काम भी जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए।
बारिश में सड़कों के हाल-बेहाल
शहर और हाईवे की सड़कों के बारिश में हाल-बेहाल हैं, बहुत कम सड़कें ऐसी हैं जो चलने लायक हैं। ज्यादातर सड़कों में गड्ढों के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। बारिश के कारण इन गड्ढों में पानी भरा होना से अचानक से वाहनों का पहिया जब इनमें गिरता है तो वाहनों की टूट-फूट के साथ ही हादसे भी हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक भी इन सड़कों में चलने के दौरान घायल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश में सड़कों के गड्ढे भरे जाने चाहिए।
20 करोड़ से पीडब्ल्यूडी बनाएगा सड़क
सवाल पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाईवे से भेड़ाघाट तक करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। यह सड़क फोर-लेन बनाई जाएगी। 20 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण होना है। जल्द ही सड़क के निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।
भेड़ाघाट मुख्य मार्ग के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल बारिश में सड़क के गड्ढों को भरने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियाें को कहा गया है। ताकि पर्यटकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
-विक्रम झारिया, सीएमओ, नगर परिषद भेड़ाघाट
Created On :   7 July 2025 2:23 PM IST