Jabalpur News: बरेला के टोलनाका में मनमानी, केवल एक लेन चालू होने से लग रहा जाम, वाहन चालक त्रस्त

बरेला के टोलनाका में मनमानी, केवल एक लेन चालू होने से लग रहा जाम, वाहन चालक त्रस्त
  • अफसरों और ठेकेदार की सांठ गांठ से चल रहा गोरखधंधा बार-बार शिकायतों के बाद भी चालू नहीं की जा रही दूसरी लेन
  • प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेला टोल प्लाजा का संचालन मे. वंशिका कंस्ट्रक्शन्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

Jabalpur News: बरेला टोलनाका में ठेकेदार और एनएचएआई के अफसरों की मिलीभगत से खुलेआम मनमानी चल रही है। यहां जान बूझकर टोलनाके की एक लेन बंद कर दी गई है। वाहनों के गुजरने के लिए मात्र एक लेन खोलकर रखी गई है, जिससे नाके पर वाहनों की कतार लग रही है और जाम के हालात बन रहे हैं। शुक्रवार रात मौके पर मौजूद वाहन चालकों ने बताया कि यहां ठेकेदार की मनमानी पिछले कई महीनों से अनवरत चल रही है।

कई बार इसकी शिकायत भी एनएचएआई और अन्य विभागों के जिम्मेदार अफसरों से की गई, लेकिन ठेकेदार की बेशर्मी देखिए कि शिकायतों के बावजूद उसके द्वारा दूसरी लेन को चालू नहीं किया जा रहा है। मौके पर लोग दूसरी लेन चालू करने की मांग करते हैं तो टोलनाके पर मौजूद कर्मियों द्वारा उनके साथ अभद्रता व गुंडागर्दी की जाती है। ठेकेदार और यहां मौजूद कर्मचारी इतने अभद्र व ढीठ हो चुके हैं कि किसी की भी, कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हैं। लोगों का कहना है कि नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार व उसका साथ दे रहे अफसरों की शिकायत अब पीएमओ कार्यालय व केन्द्रीय सड़क सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की जाएगी।

मौके पर मौजूद भुक्त भोगी वाहन चालकों ने बताया कि बरेला टोलनाका पर जारी अंधेरगर्दी से सभी को परेशानी तो हो ही रही है, साथ ही फ्यूल और वक्त दोनों बर्बाद हो रहा है। नेशनल हाईवे अथाॅरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के सामने ही यह सब कुछ घट रहा है लेकिन वे आंखें बंद करके बैठे हैं। आम जनता को हो रही समस्या से उन्हें कोई मतलब नहीं है। इससे लोगों में खासा आक्रोश है।

मात्र मुनाफा वसूली ही मकसद

मौके पर मौजूद नागरिकों ने बताया कि बरेला टाेलनाके पर मौजूद कर्मचारियों का मकसद केवल मुनाफा वसूली ही रह गया है। इसी के चलते यहां वाहनों को निकालने के लिए बनी एक महत्वपूर्ण लेन बंद कर दी गई है। कई बार विवाद की स्थिति भी बनती है, लेकिन जिम्मेदार मौन साधकर बैठे हैं।

यह कंपनी कर रही संचालन

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेला टोल प्लाजा का संचालन मे. वंशिका कंस्ट्रक्शन्स कंपनी द्वारा किया जा रहा है। कंपनी को ठेका मिले करीब डेढ़ वर्ष हो चुके हैं। इस टोल पर कई बार नेटवर्क, पेमेंट चिप में खराबी और बैलेंस न होना बताकर अवैध वसूली के मामले से जुड़ी शिकायतें सामने आ चुकी हैं। वाहन चालकों का आरोप है कि ये कर्मचारी योजनाबद्ध तरीके से मनमानी को अंजाम दे रहे हैं। इसके बावजूद इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

रोजाना लग रहा जाम

एक लेन बंद होने से यहां रोजाना जाम की स्थिति बन रही है। जैसे-जैसे यहां वाहनों की तादाद बढ़ती है, वैसे-वैसे लम्बा-चौड़ा जाम भी लगने लगता है। छोटे-बड़े वाहनों को एक ही लेन से गुजारने पर हालात और बिगड़ने लगते हैं।

नियमों का खुला मखौल

एनएचएआई का यह नियम है कि अगर टोल क्राॅस करने में जरूरत से ज्यादा वक्त लग रहा है, तो उस स्थिति में टोल टैक्स नहीं देना होता है। बरेला टोल प्लाजा पर इस नियम की अवहेलना हो रही है। इसके चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालक हर दिन परेशान होते हैं।

Created On :   5 July 2025 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story