- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लैपटॉप मिलने की खुशी एक दिन दूर,...
Jabalpur News: लैपटॉप मिलने की खुशी एक दिन दूर, स्कूटी की सवारी की डेट तय नहीं

- 4 जुलाई को स्टूडेंट्स के खाते में आएगी रकम, पिछले साल की तुलना में इस बार 84 टॉपर्स घटे
- इस सत्र में 2880 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि एवं 170 विद्यार्थियों को स्कूटी दी जानी है।
Jabalpur News: स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित की जाती है। इस वर्ष जबलपुर जिले के 2880 सहित प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है।
पिछले शिक्षा सत्र में जिले में 2964 विद्यार्थियों को यह राशि मिली थी। इस वर्ष यह संख्या घटकर 2880 हो गई है, यानी जिले में 84 टॉपर कम हुए हैं। योजना से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन एंट्री हो चुकी है। पोर्टल पर होनहार विद्यार्थियों को जानकारी अपलोड कर दी गई है। सीएम मोहन यादव 4 जुलाई को भोपाल से लैपटॉप के लिए राशि जारी करेंगे।
स्कूटी वितरण की डेट आना बाकी है
इसी प्रकार शासकीय स्कूलों में हायर सेकेंडरी की परीक्ष में स्कूल में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की योजना है। जिले के 110 स्कूलों में 170 छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिन्होंने अपने स्कूल में टॉप किया है, उन्हें स्कूटी मिलनी है।
योजना के मुताबिक 90 हजार रुपये पेट्रोल वाली स्कूटी के लिए एवं 1 लाख 20 हजार रुपए इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए दिया जाना तय है। एक स्कूल से टॉपर एक छात्र एवं एक छात्रा को स्कूटी प्रदान करने की परम्परा है। जिले में आवेदन जमा होने की प्रक्रिया चल रही है लेकिन स्कूटी वितरण की डेट आना अभी बाकी है।
इस सत्र में 2880 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि एवं 170 विद्यार्थियों को स्कूटी दी जानी है। लैपटॉप की एंट्री पूरी हो चुकी है। 4 जुलाई को लैपटॉप की राशि का वितरण का कार्य सरकार द्वारा किया जाएगा। स्कूटी वितरण की डेट आना शेष है।
-आरके वधान, सहायक संचालक स्कूल शिक्षा
Created On :   3 July 2025 7:02 PM IST