- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- तत्काल टिकट में नया सिस्टम, ब्रोकर...
Jabalpur News: तत्काल टिकट में नया सिस्टम, ब्रोकर से मिली राहत पर ओटीपी में दिक्कत

- विंडो में ओटीपी सिस्टम 15 से, काउंटर में अभी भी लग रहा समय, लोगों में भ्रम की स्थिति भी बन रही
- गौरतलब है कि रेलवे ने बुधवार से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू किया है।
Jabalpur News: रेलवे ने एक जुलाई से कई बदलाव किए जिसमें तत्काल टिकट के लिए ओटीपी भी अनिवार्य कर दिया है। पहले दिन जहां लोगों में नए सिस्टम को लेकर उत्साह दिखा ताे वहीं ओटीपी में देरी से लाइन में लगे लोगों में नाराजगी भी नजर आई। लोगों का कहना है कि यह सिस्टम जहां ब्रोकर से राहत दिलाने वाला है तो वहीं ओटीपी मामले में दिक्कत तो हो रही है। जब तक ओटीपी क्लीयर नहीं होगी तब तक मोबाइल में इंतजार होता रहेगा और इस दौरान तक निर्धारित समय समाप्त हो जाएगा।
गौरतलब है कि रेलवे ने बुधवार से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार की जरूरत होगी। बिना आधार के ऑथेंटिकेशन के तत्काल टिकट बुक नहीं हो सकेगी। रेलवे ने यह कदम तत्काल टिकट को लेकर हो रहे फर्जीवाड़े पर नकेल कसने के लिए उठाया है। अभी तक एजेंट एक बार में अधिकांश तत्काल टिकट बुक कर लेते थे, जिससे अब आम आदमी को जल्दी यहां टिकट नहीं मिल पाती थी।
छोटे स्टेशनों में बढ़ सकती हैं दिक्कतें
इस नए नियम से सबसे ज्यादा परेशानी छाेटे स्टेशनों में होगी, जहां हर वक्त सर्वर की दिक्कत बनी रहती है। यहां विंडों में भी टिकट बुक करने के लिए लोगों को लाइन लगाकर आधार वेरिफिकेशन फिर ओटीपी का इंतजार करना पड़ेगा। जब तक ओटीपी क्लीयर नहीं होगी तब तक लाइन में खड़े रहना होगा और पीछे खड़े लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
30 मिनट तक एजेंट मुक्त तत्काल
जानकारों का कहना है कि रेलवे के नए नियम से यह तो अच्छा हुआ कि शुरुआती तीस मिनट तक एजेंट बुकिंग नहीं कर सकेंगे। हालांकि यह नियम अभी ऑनलाइन पर ही लागू किया गया है। जल्द ही 15 जुलाई से इसे विंडों में भी प्रभावी कर दिया जाएगा।
नए नियम में यह बदलाव| एसी की तत्काल टिकट सुबह 10 से 11 बजे तक बुक होगी।- एजेंट को इस दौरान 10.30 बजे के बाद मौका मिलेगा।- नॉन एसी की टिकट बुकिंग का समय 11 बजे से 12 बजे तक।- इसमें एजेंट को आधा घंटे बाद यानी 11:30 बजे मौका मिलेगा।
Created On :   3 July 2025 6:14 PM IST