Jabalpur News: रोड डिवाइडर की जालियां टूटीं, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

रोड डिवाइडर की जालियां टूटीं, कभी भी हो सकती है दुर्घटना
  • सूपाताल से शारदा चौक के बीच का मामला
  • अब यहां की हालत यह है कि लोहे की जालियां मेंटेनेंस के अभाव में सड़ने लगी हैं।
  • उखड़ी हुई जालियों से वाहनों के टकराने का खतरा बढ़ गया है।

Jabalpur News: सूपाताल से शारदा चौक की तरफ सड़क के बीच में बनाए गए रोड डिवाइडर्स की जालियां बीच-बीच में टूट गई हैं। कई जगह ये उखड़कर बाहर की ओर आ गई हैं। जिससे यहां से वाहन लेकर गुजरना सुरक्षित नहीं है। इससे वाहनों के जालियों से टकराने का खतरा बढ़ गया है। नागरिकों ने इस समस्या की शिकायत नगर निगम में की है, लेकिन सुधार कार्य नहीं किया जा रहा।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि जालियों के बीच छोड़ी गई जगह से भी लोग पैदल सड़क को पार करते हैं। इससे अक्सर यहां हादसे होते हैं। क्षेत्रीय व्यापारियों और नागरिकों ने बताया कि डिवाइडर के बीच में जालियां इसलिए लगाई गई थीं कि लोग बिना किसी रुकावट के वाहन चला सकें, साथ ही डिवाइडर्स के बीच में लगे पौधे भी सुरक्षित रहें।

अब यहां की हालत यह है कि लोहे की जालियां मेंटेनेंस के अभाव में सड़ने लगी हैं। कई जगह से ये टूटकर उखड़ गई हैं। उखड़ी हुई जालियों से वाहनों के टकराने का खतरा बढ़ गया है। नागरिकों की मांग है कि जालियों को सुधारा जाना चाहिए।

दिन भर रहता है हैवी ट्रैफिक

मदन महल को मेडिकल से जोड़ने वाली इस सड़क पर दिन भर हैवी ट्रैफिक रहता है। यहां पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही होती है। वहीं आसपास की आवासीय काॅलोनियों में रहने वाले लोग और स्कूल-कॉलेज के छात्र भी यहां से निकलते हैं। जिसको देखते हुए सुधार हेतु गंभीरता पूर्वक कदम उठाए जाने चाहिए।

Created On :   3 July 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story