- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गंभीर अवस्था में आईं महिलाओं को...
गंभीर अवस्था में आईं महिलाओं को होगी सहूलियत, मरीजों की सुविधा के लिए शिफ्ट हो रही लिफ्ट
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में शहरी क्षेत्रों के अलावा संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से गंभीर स्थिति में प्रसूताओं और गर्भवती महिलाओं को लाया जाता है। रोजाना यहाँ 25 से 35 प्रसव होते हैं इसलिए गंभीर अवस्था में भर्ती होने वाली गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं के लिए एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) के बेड बढ़ाने की प्लानिंग की गई थी। जानकारी के अनुसार एचडीयू एक्सटेंशन का कार्य पूरा हो गया है। पहले यहाँ एचडीयू में 6 बेड थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 10 किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि काम पूरा हो चुका है और आने दिनों में इसका उद्घाटन कराकर मरीजों को भर्ती करना शुरू किया जा सकेगा। इधर एल्गिन में ही मरीजों की सहूलियत के लिए पुरानी लिफ्ट को शिफ्ट कर नए सिरे से लगाया जा रहा है। अभी तक लिफ्ट पहले फ्लोर तक जाने के लिए ही बनाई गई थी। इसे अब 2 नंबर वार्ड के पास शिफ्ट किया जा रहा है। यहाँ से दूसरे फ्लोर तक लिफ्ट पहुँच सकेगी, इससे फायदा मरीजों को मिलेगा।
एसएनसीयू का काम शुरू
कोविड काल में एल्गिन में 20 बेड का पीआईसीयू स्वीकृत हुआ था, लेकिन बाद में प्रोजेक्ट में बदलाव कर पीआईसीयू की जगह एसएनसीयू बनाने की प्लानिंग की गई। तब अधिकारियों का कहना था कि अस्पताल में पीआईसीयू से ज्यादा एसएनसीयू की जरूरत है। अधीक्षक डॉ. नीता पाराशर ने बताया कि अस्पताल में 10 बेड का एसएनसीयू का निर्माण भी शुरू हो गया है।
बन रहे हैं 8 बर्थिंग सुइट
जानकारी के अनुसार अस्पताल में मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के अंतर्गत 8 बर्थिंग सुइट भी बनाए जा रहे हैं, इनमें 2 सुइट तैयार हो चुके हैं। अस्पताल के प्राइवेट वार्ड को कन्वर्ट करके सुइट तैयार किए गए हैं। मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बनाने की घोषणा दिसंबर 2020 में हुई थी, कोविड के चलते प्रोजेक्ट देर से शुरू हुआ। प्रोजेक्ट के लिए 1 करोड़ 6 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। तैयार होने के बाद देश में यह अपने तरह का पहला इंस्टीट्यूट होगा।पी-4
एचडीयू के एक्सटेंशन का काम पूरा हो गया है। अब यहाँ 10 बेड हो गए हैं। जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी। इसका बेनिफिट प्रसूताओं और गर्भवतियों को मिलेगा।
-डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ
Created On :   13 May 2023 1:39 PM IST