इंजीनियरिंग, साॅफ्टवेयर और मार्केटिंग में दक्ष होंगे युवा

इंजीनियरिंग, साॅफ्टवेयर और मार्केटिंग में दक्ष होंगे युवा
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को लेकर बैठक

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की जा रही है। योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट एवं मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र में उद्योग-उन्मुख का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत छात्र-प्रशिक्षणार्थी गिग इकोनॉमी एवं ब्लू कॉलर जॉब्स हेतु उपयुक्त होंगे। इस योजना के अंतर्गत मप्र के निवासी 18 से 29 वर्ष के युवा जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है, वे पात्र होंगे। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्टायपेंड भी मिलेगा। स्टायपेंड का 75 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को जिपं सीईओ जयति सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उद्योग संघों की ओर से रवि गुप्ता, अर्चना भटनागर, हिमांशु खरे, पंकज माहेश्वरी, डीआर जेसवानी, अनुराग जैन, अरुण सिंह पवार, राजेश गुप्ता, आईटी पार्क प्रभारी राजेंद्र राय प्रभारी, एमपीआईडीसी महाप्रबंधक आरपी चक्रवर्ती, डीआईसी महाप्रबंधक विनीत रजक, डीईओ घनश्याम सोनी आदि उपस्थित रहे।

Created On :   30 May 2023 8:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story