Lasalgaon News: बांग्लादेश में प्याज आयात पर पाबंदी कायम, किसानों और व्यापारियों की चिंता बढ़ी

बांग्लादेश में प्याज आयात पर पाबंदी कायम, किसानों और व्यापारियों की चिंता बढ़ी
  • किसान-व्यापारी केंद्र सरकार से निर्यात बहाल करने की मांग कर रहे हैं
  • रबी सीजन में बंपर उत्पादन होने से असर और गंभीर

Lasalgaon News. बांग्लादेश में प्याज आयात पर जारी पाबंदी के कारण नाशिक जिले की प्रमुख प्याज मंडियों के व्यापारी और प्याज उत्पादक किसान चिंता में हैं। पिछले साढ़े तीन महीनों से बांग्लादेश सरकार ने भारतीय प्याज के आयात पर रोक लगा रखी है, जिससे भारत से होने वाला प्याज निर्यात पूरी तरह ठप हो गया है। हाल ही में निर्यात शुरू होने की चर्चाएं हुई थीं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। परिणामस्वरूप राज्य के प्याज उत्पादक किसान, निर्यातक और व्यापारी आर्थिक संकट में फंस गए हैं। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की जा रही है। भारत के कुल प्याज निर्यात में से 40% हिस्सा बांग्लादेश खरीदता है। वर्ष 2024-25 में भारत ने बांग्लादेश को 4.80 लाख मीट्रिक टन प्याज भेजा था, जिससे 1,724 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई थी। बांग्लादेश मुख्य रूप से ‘दो नंबर’ गुणवत्ता वाले प्याज की खरीद करता है।

आयात पाबंदी के चलते देश में प्याज की आपूर्ति बढ़ गई है और कीमतें घटकर 1,500 रुपये प्रति क्विंटल तक आ गई हैं। विशेषकर नाशिक, पुणे, सोलापुर और आहिल्यानगर के किसानों पर इसका सीधा असर हो रहा है। इस बार रबी सीजन में प्याज का बंपर उत्पादन होने से निर्यातबंदी का असर और भी गंभीर हो गया है। इसलिए किसान और व्यापारी केंद्र सरकार से बांग्लादेश को निर्यात पुनः शुरू कराने की मांग कर रहे हैं।

किसानों को राहत मिलेगी

प्याज व्यापारी मनोज जैन ने बताया कि पिछले तीन महीनों से निर्यात बंद होने के कारण मांग घटी और आपूर्ति बढ़ी है। सरकार स्तर पर जल्द समाधान जरूरी है, जिससे प्याज की बिक्री हो और किसानों को राहत मिले।

प्रयास जरूरी हैं

प्याज उत्पादक किसान निवृत्ती न्याहारकर का कहना है कि राज्य में प्याज के दाम लगातार गिर रहे हैं। किसान और विपक्ष आंदोलन कर रहे हैं, विधायक-सांसद मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन परिणाम शून्य है। हमारी फसलों को विदेशी बाजार में पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास होना जरूरी है।

मुख्य बिंदु:

  • बांग्लादेश ने 3.5 महीने से भारतीय प्याज के आयात पर पाबंदी लगा रखी है।
  • भारत के कुल प्याज निर्यात का 40% हिस्सा बांग्लादेश को जाता है।
  • 2024-25 में बांग्लादेश को 4.80 लाख मीट्रिक टन प्याज भेजा गया था।
  • आयात पाबंदी के कारण घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ी और कीमतें 1,500 रुपये/क्विंटल तक गिर गईं।



Created On :   14 Aug 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story