Lasalgaon News: प्याज के गिरते दाम से चिंतित किसान, मंडी में आवक बढ़ी - स्थिति खराब होने की संभावना

प्याज के गिरते दाम से चिंतित किसान, मंडी में आवक बढ़ी - स्थिति खराब होने की संभावना
  • प्याज के गिरते दामों के कारण किसान चिंतित
  • किसानों की मांग है कि सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे
  • निर्यात को प्रोत्साहित करे

Lasalgaon News. प्याज का सही दाम नहीं मिलने से पहले ही किसान परेशान हैं और अब मंडी में आवक बढ़ने से दिक्कतें और बढ़ गईं है। दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के प्याज और नाफेड तथा एनसीसीएफ का बफर स्टॉक मंडी में पहुंचने के बाद दामों में अधिक गिरावट आने की संभावना जताई जा रही हैं। परिणाम स्वरूप प्याज उत्पादक किसानों का आर्थिक समिकरण खराब होने की बात कही जा रही हैं। लासलगाव कृषी मंडी समिती में वर्तमान में गर्मी की प्याज को न्यूनतम 5 सौ, अधिकतम एक हजार 9 सौ 1 और 1 हजार 3 सौ 75 रुपये प्रति क्विंटल का दाम मिल रहा हैं।

आने वाले समय में दक्षिण भारत सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश का प्याज मंडी में आएगा। इसके अलावा एनसीसीएफ और नाफेड भी करीब 3 लाख टन बफर स्टॉक से प्याज बिक्री के लिए उपलब्ध करेगी। यह सभी प्याज एक समय पर मंडी में पहुंचने के बाद दामों में अधिक गिरावट आने की अशंका व्यापारी जता रहे हैं। इसलिए सरकार से निर्यात बढ़ाने के लिए तत्काल उपाययोजना बनाने की मांग की जा रही हैं। एक ओर जहां किसान मेहनत से उगाई गई फसल को लागत से भी कम दाम में बेचने को मजबूर हैं, वहीं मंडी में लगातार ट्रकों की कतारें और ढेरों प्याज से बाजार भरने लगा है।

किसानों की मांग है कि सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे

एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) घोषित करे,

बफर स्टॉक के लिए प्याज की बड़ी मात्रा में खरीदी करे,

निर्यात को प्रोत्साहित करे,

प्याज उत्पादकों के लिए भारी सब्सिडी या राहत पैकेज की घोषणा करे।

Created On :   27 July 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story