- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- लासलगांव
- /
- मुख्यमंत्री की गाड़ी गुजरने के बाद...
मुख्यमंत्री की गाड़ी गुजरने के बाद गौमूत्र से किया रास्ता साफ़, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग
डिजिटल डेस्क, लासलगांव। सीएम देवेंद्र फडणवीस के झूठे वादों के खिलाफ किसानों ने लासलगांव बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने फडणवीस की गाड़ी, जिस रास्ते से गुजरी उसे गौमूत्र और पानी से साफ किया। किसानों ने नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर सीएम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सरकार की कर्ज माफी के खिलाफ नारे लगाए।
लासलगांव में कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के लिए नैताले से सीएम देवेंद्र फडणवीस गुजरे। इस पार्श्वभूमी पर नैताले के किसानों ने सुबह 11 बजे से बंद रखा और सीएम का विरोध प्रदर्शन करने के लिए शांति के मार्ग से गांव की सीमा पर टाल पीटा। नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर गौमूत्र और दूध डालकर अपना अक्रोश जताया और सरकार की कर्जमाफी मंजूर नहीं होने की बात कही। पूर्णत: कर्जमाफी देने की मांग करते हुए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की।
Created On :   30 July 2017 7:37 PM IST