बड़ा निशाना: भाजपा पहले बांग्लादेशी शेख हसीना को देश से बाहर निकाले, फिर हो बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात

भाजपा पहले बांग्लादेशी शेख हसीना को देश से बाहर निकाले, फिर हो बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात
  • बीएमसी चुनाव में हुई बांग्लादेशी घुसपैठियों की एंट्री
  • अमित साटम के बयान पर नवाब मलिक का पलटवार

Mumbai News. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा नेता अमित साटम ने कांग्रेस विधायक असलम शेख पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के संरक्षण का आरोप लगाया तो मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया। देखते ही देखते बीएमसी चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठियों की एंट्री हो गई। साटम के इस बयान पर राकांपा (अजित) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश से बाहर निकालना चाहिए। मलिक ने कहा कि पिछले काफी समय से हसीना भारत में शरण ली हुई हैं।

नवाब मलिक ने क्या कहा

अमित साटम के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नवाब मलिक ने कहा कि देश से घुसपैठियों को पिछले 50 साल से बाहर निकाला जा रहा है। साटम को अगर इतनी जानकारी है कि इस क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं, तो सरकार को उनको निकालना चाहिए। अगर वाकई में भाजपा को बांग्लादेशियों से इतनी ही परेशानी है, तो पहले शेख हसीना को देश से बाहर निकाले। मलिक ने कहा कि हसीना पिछले काफी समय से बांग्लादेश छोड़कर भारत में शरण ली हुई हैं। इसलिए उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। साटम सिर्फ मुसलमानों को टार्गेट कर रहे हैं। मलिक ने यह भी कहा कि साटम के विधानसभा क्षेत्र में करीब 50 हजार मुस्लिम मतदाता हैं। जब चुनाव होता है तो साटम उनके घर में जाकर मुसलमानों के साथ खाना खाते हैं। लेकिन चुनाव में इस तरह के बयान देते हैं।

साटम खुद कलमा पढ़ते हैं- असलम

कांग्रेस विधायक असलम शेख ने साटम के आरोपों पर पलटवार करते हुए कि विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने यही मुद्दा उठाया था। भाजपा का मुद्दा चुनाव में बांग्लादेशियों पर आकर रुक जाता है। स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ रही हैं, फुटपाथ बिगड़ता जा रहा है लेकिन भाजपा को इन पर कोई ध्यान नहीं है। असलम ने कहा कि साटम खुद कलमा पढ़ते हैं और बांग्लादेशियों की बात करते हैं। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।

Created On :   7 Jan 2026 10:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story