- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राहुल नार्वेकर ने कहा - मेरे ऊपर जो...
Mumbai News: राहुल नार्वेकर ने कहा - मेरे ऊपर जो आरोप लगाए जा रहे हैं सभी राजनीति से प्रेरित, तेजल पवार का पलटवार

- उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव नार्वेकर ने मुझ पर बनाया- तेजल पवार
- राहुल नार्वेकर ने आरोप से किया किनारा
- परिवार के सदस्य मैदान में, इसी पर विवाद
Mumbai News. विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता राहुल नार्वेकर के वायरल वीडियो को लेकर राजनीति लगातार गरमाई हुई है। इस वीडियो को लेकर शिवसेना (उद्धव) सांसद अरविंद सावंत ने नार्वेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल नार्वेकर ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अरविंद सावंत के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। नार्वेकर ने कहा जो निर्दलीय उम्मीदवार तेजल पवार ने आरोप लगाए हैं उसे न तो मैंने कभी देखा है और न ही कभी मुलाकात की है। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राहुल नार्वेकर को निलंबित करने की मांग कर चुके हैं।
नार्वेकर ने कहा विधानसभा चुनाव में मुझे 50 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त मिली थी। वार्ड 225 में 13 हजार, 226 में 14 हजार और 227 में 9 हजार मतों का अंतर रहा है। ऐसे में किसी को धमकाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 थी और आज 7 तारीख है। पांच दिन तक ये लोग क्या कर रहे थे? पूरा मामला राजनीतिक रूप से प्रेरित है। हम पिछले 15 वर्षों से कुलाबा के लोगों की सेवा कर रहे हैं। बेबुनियाद आरोपों पर बोलने का कोई मतलब नहीं है। नार्वेकर ने कहा कि यदि संबंधित महिला सच में अच्छी उम्मीदवार थीं, तो विपक्ष ने उन्हें अपना उम्मीदवार क्यों नहीं बनाया। वहीं उम्मीदवार तेजल पवार ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि मुझ पर खुद नार्वेकर ने उम्मीदवारी वापस लेने का आरोप लगाया था।
परिवार के सदस्य मैदान में, इसी पर विवाद
कोलाबा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 225, 226 और 227 से राहुल नार्वेकर के परिवार के सदस्य चुनावी मैदान में हैं। नार्वेकर ने इन तीनों वार्ड से अपने भाई, भाभी और चचेरी बहन को टिकट दिलाया है। हालांकि यह मामला अदालत में पहुंच गया है जिस पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया गया है।
Created On :   7 Jan 2026 10:12 PM IST












