राकांपा किसकी: राकांपा विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई होगी शुरू, 12 दिनों में होगा फैसला

राकांपा विधायकों की अयोग्यता की सुनवाई होगी शुरू, 12 दिनों में होगा फैसला
  • 12 दिनों की सुनवाई में होगा फैसला
  • राकांपा विधायकों की अयोग्यता मामला
  • सुनवाई होगी शुरू

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। राकांपा विधायकों की अयोग्यता मामले की सुनवाई आखिरकार शनिवार से शुरू हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सुनवाई का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके तहत कुल 12 दिनों में इस सुनवाई को खत्म किया जाएगा। इसके साथ ही यह फैसला भी हो सकेगा कि राकांपा पर किसका कब्जा रहेगा। इसके बाद 31 जनवरी तक सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार फैसला सुनाया जाएगा। हालांकि इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होनी निश्चित हुई थी लेकिन नार्वेकर की तबीयत खराब होने के चलते इसे शनिवार तक के लिए टाल दिया गया था।

सुनवाई का शेड्यूल

6 जनवरी- राकांपा के दोनों गुटों की याचिका और जवाब एक दूसरे को सौंपे जाएंगे।

8 जनवरी- दोनों गुटों को याचिकाओं में और अधिक जानकारी जोड़ने का समय दिया जाएगा।

9 जनवरी - दस्तावेज विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पटल पर रखे जाएंगे। 9 जनवरी के बाद कोई नया कागज पत्र याचिकाओं में नहीं जोड़ा जा सकेगा और न ही ऐसी किसी मांग पर विचार किया जाएगा।

11 जनवरी- याचिका से संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।

12 जनवरी - याचिका से संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा एवं इसी दिन शरद पवार गुट की ओर से अजित पवार गुट को सौंपे गए दस्तावेजों की जांच अजित गुट करेगा।

14 जनवरी- सुनवाई की कार्यवाही में जमा किए गए दस्तावेजों में से किसी एक को बाहर करने और नया आवेदन दाखिल करने का समय दिया जाएगा।

16 जनवरी- विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष पहली वास्तविक सुनवाई होगी और इसी सुनवाई में आगे की प्रक्रिया निर्धारित की जाएगी।

18 जनवरी- दोनों ही गुटों द्वारा शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाएगा।

20 जनवरी- अजित पवार गुट के गवाहों से शरद गुट के वकील सवाल-जवाब करेंगे।

23 जनवरी- शरद पवार गुट के गवाहों से अजित पवार गुट के वकील सवाल जवाब करेंगे।

25 और 27 जनवरी को दोनों ही गुटों में अंतिम बहस होगी।

Created On :   5 Jan 2024 4:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story