- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिंदे के मंत्री की सलाह - सरकारी...
Mumbai News: शिंदे के मंत्री की सलाह - सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी संख्या बढ़ाने भाजपा फार्मूला अपनाओ

- आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह में बोले मंत्री गुलाबराव पाटील
- अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों से विद्यार्थियों को तोड़कर जिला परिषद स्कूलों में लाना चाहिए
Mumbai News. आदर्श शिक्षक पुरस्कार समारोह में शिक्षकों के प्रति अपनी आस्था जताते हुए शिवसेना (शिंदे) के नेता और राज्य के जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटील ने भाजपा के लिए ऐसी बात कह दी कि लोग समझ नहीं पा रहे कि इसे सम्मान समझें या कटाक्ष। पाटील ने कहा कि जैसे भोजन में अचार रहता, वैसे ही हमें अंग्रेजी भी आनी चाहिए। मराठी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने को लेकर सलाह देते हुए मंत्री पाटील ने कहा कि जैसे भाजपा वाले दूसरे दलों के नेताओं को तोड़ कर अपनी पार्टी में शामिल कर लेते हैं वैसे ही आपको अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों से विद्यार्थियों को तोड़कर जिला परिषद स्कूलों में लाना चाहिए।
शिक्षकों के प्रति सम्मान जताते हुए पाटील ने कहा कि आदर्श शिक्षकों के बच्चे बड़े पदों पर रहते हैं जबकि नेताओं की संतानें बड़े स्थानों पर नहीं पहुंच पातीं। इसी प्रकार नेताओं के पास संपत्ति बहुत होती है लेकिन अपने बच्चे ही अपनी बड़ी संपत्ति हैं यह नहीं पता रहता। शिक्षकों में से अधिकांश को मधुमेह, रक्तचाप की बीमारी नहीं है लेकिन प्रदेश के 288 विधायकों में से 212 को मधुमेह, रक्तचाप है।
Created On :   5 Sept 2025 8:31 PM IST