The Bengal Files Controversy: मुंबई में ‘द बंगाल फाइल्स’ शो के अचानक रद्द होने से भड़के फैंस,जानें सोशल मीडिया पर कैसे मिल रहे फिल्म को रिव्यूज

मुंबई में ‘द बंगाल फाइल्स’ शो के अचानक रद्द होने से भड़के फैंस,जानें सोशल मीडिया पर कैसे मिल रहे फिल्म को रिव्यूज
  • मुंबई में ‘द बंगाल फाइल्स’ शो के अचानक रद्द होने से भड़के फैंस
  • जानें सोशल मीडिया पर कैसे मिल रहे फिल्म को रिव्यूज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स आज 5 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले फिल्म काफी विवादों में रही और फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की गई। फिल्म का कोलकाता में काफी विरोध हो रहा है। बता दें कि, फिल्म 1946 में बंगाल में हुए दंगों के खौफनाक मंजर को दिखाया गया है। अब मुंबई शहर के एक थिएटर से वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें 'द बंगाल फाइल्स' शो के अचानक कैंसिल होने पर फैंस भड़कते नजर आ रहे हैं।

शो हुआ अचानक कैंसिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक यूजर ने दावा किया कि मुंबई के कांजुरमार्ग थिएटर में "द बंगाल फाइल्स" का निर्धारित शो अचानक रद्द कर दिया गया। वीडियो में टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ दिख रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि 50 प्रतिशत टिकट पहले से बुक हो चुकी थी, फिर भी इसे कैंसिल कर दिया गया। इस वीडियो में एक यूजर कहा रहा है, ‘शिवाजी महाराज की भूमि है ये, कोलकाता नहीं है ये।’ इसके अलावा एक यूजर ने कहा, ‘हम यहां 9 बजे के शो के लिए आए हैं और इसे रद्द कर दिया गया है। यहां पूरी भीड़ है, सुबह के शो के लिए कम से कम 50 लोग।’

सोशल मीडिया पर मिल रहे ऐसे रिव्यूज

एक यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘द बंगाल फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आईना है। एक ऐसा आईना जो दिखाता है कि बंगाल के रक्तरंजित अतीत को संयोग से नहीं, बल्कि साजिश के तहत दफनाया गया। यह फिल्म आपको न सिर्फ जो हुआ उस पर, बल्कि उन लोगों पर भी गुस्सा दिलाती है जो अब भी झूठ का बचाव कर रहे हैं।’

Created On :   5 Sept 2025 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story