- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित पवार ने आईपीएस अंजना कृष्णा को...
Mumbai News: अजित पवार ने आईपीएस अंजना कृष्णा को धमकाया तो उन पर टूट पड़ा विपक्ष, मांगा इस्तीफा

- अजित की सफाई कहा महिला अधिकारियों के प्रति है अत्यधिक सम्मान
- अंजना कृष्णा को धमकाया
- विपक्ष ने इस्तीफा मांगा
Mumbai News. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर की महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा के बीच फोन पर हुए विवाद के वीडियो ने सियासी रंग ले लिया है। विपक्ष ने अजित पवार को घेरते हुए उनका इस्तीफा मांगा है। शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने अजित पर निशाना साधते हुए कहा कि अजित अपने आप को काफी अनुशासित दिखाते हैं लेकिन अब उनका अनुशासन कहां है? इस बीच शुक्रवार को अजित ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि सोलापुर में मेरी एक पुलिस अधिकारी के साथ हुई बातचीत का वीडियो प्रसारित हो रहा है। मैं उस बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानूनी प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि स्थिति शांत बनी रहे। मेरा महिला पुलिस अधिकारियों के प्रति अधिक सम्मान है।
विवाद पर उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत ने अजित पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह इतने अनुशासित हैं अब उनका अनुशासन कहां है? वह उन्हें (अंजना कृष्णा) को अपनी पार्टी के चोरों को संरक्षण देने के लिए डांट रहे हैं। राऊत ने कहा कि अवैध खनन कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लेकिन अब यह सार्वजनिक हो गया है। राऊत ने कहा कि नैतिकता के आधार पर अजित पवार को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है। इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उधर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा एक महिला आईपीएस को दी गई धमकी एक गंभीर बात है। महाराष्ट्र के बड़े नेता को इस तरह की भाषा में बात करना शोभा नहीं देता।
अजित की आई सफाई
अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि मुझे हमारे पुलिस बल और उसके अधिकारियों, विशेष रूप से उन महिला अधिकारियों के प्रति अत्यधिक सम्मान है जो साहस और उत्कृष्टता के साथ सेवा करती हैं। मेरे लिए कानून का शासन सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि मैं पारदर्शी शासन के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हूं। रेत खनन समेत हर अवैध गतिविधि का कानून के अनुसार सख्ती से निपटारा किया जाए। वहीं राकांपा (अजित) प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे अपने अध्यक्ष के बचाव में उतर आए हैं। तटकरे ने कहा कि अजित की भाषा शैली और आवाज ही ऐसी है। जब वह बात करते हैं तो सभी को लगता है कि धमका रहे हैं।
पूजा खेडकर की तरह अंजना की नियुक्ति प्रक्रिया में हो सकती है गड़बड़ी - अमोल मिटकरी
अजित गुट के विधायक अमोल मिटकरी ने आईपीएस अंजना कृष्णा की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जिस महिला अधिकारी को राज्य के उपमुख्यमंत्री का नाम तक नहीं पता, उसकी नियुक्ति संदेहास्पद है। उन्होंने दावा किया कि यह मामला पूजा खेडकर प्रकरण जैसा हो सकता है, जिसमें चयन प्रक्रिया में धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल हुआ था। वे इस मामले की शिकायत संघ लोक सेवा आयोग से करेंगे।
क्या था मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उपमुख्यमंत्री अजित पवार सोलापुर के करमाला की पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल अजित गुट का एक कार्यकर्ता इलाके में अवैध खनन की कार्रवाई रुकवाने के लिए सीधे अजित पवार को कॉल लगाकर सीधे अंजना को फोन थमा देता है। 31 अगस्त के इस वीडियो में अजित पवार अंजना से कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि सुनौ मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं और आपको आदेश देता हूं कि कार्रवाई को रुकवाओ, मुंबई में तनाव की स्थिति है, इसलिए वहां भी वह इस तरह की स्थिति नहीं चाहते।
कौन है अंजना कृष्णा
साल 2023 बैच की आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा केरल के तिरुवंतपुरम की रहने वाली हैं। अंजना ने अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी सेंट्रल स्कूल, पूजापुरा से की। इसके बाद उन्होंने एनएसएस कॉलेज फॉर वुमन, नीरमंकारा से गणित विषय में बीएससी की डिग्री हासिल की। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की 2022-23 की परीक्षा में अंजना ने 355 वीं रैंक हासिल की थी और उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर मिला। उनकी मां सीना कोर्ट में टाइपिस्ट हैं जबकि पिता बीजू कृष्णा कपड़े का व्यापार करते हैं।
Created On :   5 Sept 2025 10:17 PM IST