दिन दहाड़े वारदात: स्कूल के बाहर 16 साल की छात्रा की बेरहमी से हत्या, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस

स्कूल के बाहर 16 साल की छात्रा की बेरहमी से हत्या, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस
  • 16 वर्षीय छात्रा एंजेल की स्कूल गेट के बाहर चाकू से हत्या
  • हत्या करने वाला छात्रा का बॉयफ्रेंड था
  • पहले भी थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

Nagpur News. एक नाबालिग ने 16 साल की छात्रा एंजेल जॉन की बेरहमी से हत्या कर दी। जो अपने नाना-नानी के साथ अजनी में रहती थी। एंजेल कक्षा 10वीं की छात्रा थी और रोज़ की तरह सुबह 8 बजे स्कूल गई थी, लेकिन उसे यह बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि यह उसका आख़िरी दिन साबित होगा। जैसे ही दोपहर करीब 3:45 बजे उसकी छुट्टी हुई, सेंट एंथोनी स्कूल गेट के बाहर उसका बॉयफ्रेंड पहले से ही घात लगाए खड़ा था। माना जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। युवक ने धारदार हथियार से एंजेल पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।

घटनास्थल पर पेंटिंग का काम कर रहे एक युवक ने तुरंत एंजेल को उठाकर ऑटो में डाला, जो खून से लतपथ थी, लेकिन उसे तब मददगार युवक को यह नहीं पता था कि जिस लड़की को अस्पताल ले जा रहा है, वह उसकी ही पड़ोसी है। घर पहुंचने पर जब पहचान का खुलासा हुआ, तो सभी स्तब्ध रह गए।

बताया जा रहा है कि एंजेल ने आरोपी के खिलाफ अजमेर में पहले भी शिकायत दर्ज कराई थी। वह लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था, लेकिन कथित तौर पर पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी।

स्कूल प्रिंसिपल निशा मैडम ने बताया कि एंजेल रोज़ाना की तरह स्कूल आई थी। लगभग 3:45 बजे किसी बच्चे ने आकर बताया कि एंजेल पर जानलेवा हमला हुआ है। जब स्टाफ बाहर पहुंचा, तब तक उसे ऑटो में ले जाया जा चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही क्राइम डीसीपी और अजनी पुलिस स्टेशन की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज़ कर दी है।

एंजेल को जैसे ही अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टरों ने एंजेल को मृत घोषित कर दिया।


(वारदात की कड़ियां)

  • 16 वर्षीय छात्रा एंजेल की स्कूल गेट के बाहर चाकू से हत्या।
  • आरोपी उसका बॉयफ्रेंड था, वारदात के बाद फरार।
  • पड़ोसी युवक ने एंजेल को ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया।
  • पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पहले भी की थी शिकायत।
  • कार्रवाई न होने से सवाल उठे।
  • पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे, आरोपी की तलाश जारी।

Created On :   29 Aug 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story