Nagpur News: संक्रामक बीमारियां बढ़ी , नागपुर शहर के 44,833 स्थानों पर मिला लार्वा

संक्रामक बीमारियां बढ़ी , नागपुर शहर के 44,833 स्थानों पर मिला लार्वा
  • स्वास्थ्य विभाग ने बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू की उपाय योजना
  • चिकनगुनिया और डेंगू संदिग्ध 21 मामले सामने आए

Nagpur News मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने गणेशोत्सव के दौरान डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के संक्रमण नहीं होने का दावा किया है। बारिश के दौरान घर के अलग-अलग हिस्सों, कबाड़, कूलर, गमले समेत खाली प्लॉट में जलजमाव से मच्छरों का संक्रमण बढ़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व उपाययोजना करते हुए जलजमाव वाले और लार्वा संक्रमित इलाकों को चिन्हित कर उपाययोजना शुरू कर दी है। शहर के 10 जाेन में 44,833 लार्वा वाले स्थान मिले हैं। इन इलाकों में तत्काल सफाई, नागरिकों की स्वास्थ्य जांच, फॉगिंग समेत उपाययोजना कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया है। हालांकि, तमाम प्रयासों के बाद भी अगस्त माह में शहर में चिकनगुनिया और डेंगू संदिग्ध 21 मामले सामने आए हैं।

धंतोली जोन अव्वल : मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने अब तक शहर में 13 लाख 73 हजार कंटेनरों की जांच की, इनमें से 44,833 लार्वा वाले स्थान पाएं गए हैं। संक्रमित क्षेत्र में पानी की टंकी, खाली डिब्बे, गमले, कूलर, पक्षियों के बर्तन में जलजमाव का समावेश है। बारिश के दौरान जलजमाव होने से शहर के अनेक इलाकों में मच्छरों के तेजी से प्रजनन के लिए स्थिति बन रही है। शहर में सर्वाधिक संक्रमित इलाकों में धंतोली जोन अव्वल है। इन जोन में 7,896 स्थानों पर संक्रमित कंटेनरों में और दूसरे स्थान पर मंगलवारी जोन में 4956 स्थानों पर लार्वा मिला है।

जोन कंटेनरों संक्रमित की जांच कंटेनर -
लक्ष्मी नगर 231544 6098
धरमपेठ 87699 2836
हनुमान नगर 99108 3837
धंतोली 227900 7896
नेहरू नगर 185497 3809
गांधीबाग 201535 4959
सतरंजीपुरा 63608 3415
लकड़गंज 90707 3375
आशी नगर 95096 3652
मंगलवारी 90969 4956

कुल 1373641 44833

Created On :   29 Aug 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story