तफ्तीश: जेल में सजा भुगत रहे कैदी की मौत मेडिकल अस्पताल में मौत, घटना को लेकर संदेह

जेल में सजा भुगत रहे कैदी की मौत मेडिकल अस्पताल में मौत,  घटना को लेकर संदेह
  • आपराधिक मामले था लिप्त
  • जेल में भुगत रहा था सजा, कुछ दिनों से था बीमार
  • मौत को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्थानीय जेल में सजा भुगत रहे कैदी की मौत हो गई। मौत का कारण कैदी का बीमार होना बताया जा रहा है, लेकिन उक्त मामले को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। धंतोली थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। मृत कैदी नरेंद्रसिंह उत्तमसिंह गोयल (34) उत्तर प्रदेश के बुडपुरा जिले का निवासी था। कुछ वर्ष वह रायगड़ जिले में भी रहा है। किसी आपराधिक मामले में संबंधित अदालत ने उसे सजा सुनाई थी। इस बीच उसकी तबीयत खराब होने पर उसे जेल प्रशासन ने मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उसकी मौत हो गई।

सड़क हादसे में अभियंता की मौत : सड़क हादसे में अभियंता की मौत हो गई। यह घटना गोरेवाड़ा जू सफरी के पास घटी है। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया। उसके खिलाफ शुक्रवार को गिट्टीखदान थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। कलमेश्वर हुडको कालोनी निवासी सारंग सुरेशराव खेडकर (30) ने अभियांत्रिकी की शिक्षा प्राप्त की थी। उसके बाद उसने गांव में ही दुकान लगाई थी। गुरुवार को किसी कार्य के चलते वह नागपुर आया हुआ था। गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे के दौरान वह अपनी मोटरसाइकिल क्र. एमएच 40 एम 8418 से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान गोरेवाड़ा जू सफारी के गेट के सामने किसी वाहन चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सारंग को टक्कर मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ लेकिन रात का समय होने से जख्मी हालत में सारंग बहुत देर तक वहीं पर पड़ा रहा। अत्याधिक मात्रा में खून बहने से उसकी मौत हो गई। इस बीच आरोपी चालक वाहन सहित भाग गया। उसके खिलाफ उपनिरीक्षक गेठे ने प्रकरण दर्ज किया है।

टीन शेड से गिरकर ठेकेदार की मौत : निर्माणाधीन गोदाम से गिरने के कारण ठेकेदार की मौत हो गई। इस मामले में नई कामठी थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। कामठी तहसील के लिहिगांव स्थित पुलिस चौकी के पीछे अग्रवाल नामक व्यापारी का निर्माणाधीन गोदाम है। इसके लिए टीन का शेड खड़ा किया जा रहा था। गुरुवार को शेड से अचानक ठेकेदार मोहम्मद मेहताब अशरफ अली (30) सिर के बल गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

Created On :   24 Feb 2024 11:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story