नागपुर: वॉकर स्ट्रीट पर स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट का भूमिपूजन, मनपा-जिला नियोजन समिति का सहयोग

वॉकर स्ट्रीट पर स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट का भूमिपूजन, मनपा-जिला नियोजन समिति का सहयोग
  • सेंसर से दरवाजा खुलने की प्रणाली की व्यवस्था होगी
  • शहर में बनेंगे 44 स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सिविल लाइंस में वॉकर स्ट्रीट पर स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट का मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के हाथों भूमिपूजन किया गया। मनपा व जिला नियोजन समिति के सहयोग से निर्माणकार्य किया जाएगा।

डिस्ट्रॉय मशीन, हैंड ड्रायर, सेंसर से दरवाजा खुलने की प्रणाली की व्यवस्था

स्मार्ट पब्लिक टाॅयलेट में महिला और पुरुषों के लिए शौचालय व लघुशंका की सुविधा रहेगी। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, सैनिटरी पैड वेंडिंग तथा डिस्ट्रॉय मशीन, हैंड ड्रायर, सेंसर से दरवाजा खुलने की प्रणाली की व्यवस्था रहेगी।

लघुशंका सेवा नि:शुल्क रहेगी। दिव्यांगों को स्वच्छतागृह में व्हील चेयर की सुविधा रहेगी। स्वच्छता के साथ परिसर की सुंदरता बढ़ाने प्रवेश द्वार पर हरियाली लगाई जाएगी। टॉयलेट की देखरेख के लिए कर्मचारी को रहने के लिए स्वतंत्र कमरा बनाया जाएगा।

41 लाख रुपए निधि प्रस्तावित की गई

स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट के लिए 41 लाख रुपए निधि प्रस्तावित की गई है। भूमिपूजन अवसर पर ताजबाग ट्रस्ट के अध्यक्ष प्यारे खान, विदर्भ इन्फोटेक के प्रशांत उगेमुगे, दिनेश नायडू, रोहित जयस्वाल, सारंग उपगंडलावार, फरहान कादरी, राहुल गिरडे, संजय चौरसिया, प्रवीण कान्हें आदि उपस्थित थे।

शहर में बनेंगे 44 स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट

मनपा शहर में 44 स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट का निर्माण करने जा रही है। उसके लिए 22.90 करोड़ रुपए निधि प्रस्तावित कर कार्यादेश जारी किए गए। भीड़भाड़ वाले इलाके, बाजार परिसर में स्मार्ट टॉयलेट के निर्माण को प्राथमिकता रहेगी।

प्रकल्प में कोई बाधा न आए, इसलिए महाराष्ट्र राज्य महामार्ग प्राधिकरण, राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण, नागपुर सुधार प्रन्यास, लोककर्म विभाग, महामेट्रो आदि प्राधिकरणों से अनापत्ति प्रमाणपत्र लिए जाने की कार्यकारी अभियंता कमलेश चव्हाण ने जानकारी दी।





Created On :   19 Feb 2024 11:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story