चुनाव की तैयारी: पुलिस भवन में लोकसभा चुनाव बंदोबस्त पर किया मंथन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पुलिस भवन में लोकसभा चुनाव बंदोबस्त पर किया मंथन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
  • संवेदनशील इलाके में विशेष नजर रखने का आदेश
  • विजयसिंह मीणा होंगे पुलिस चुनाव निरीक्षक अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन के पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव बंदोबस्त सहित अन्य कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। नागपुर लोकसभा व रामटेक लोकसभा में मतदान पूर्व व मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान विजयसिंह मीणा को पुलिस चुनाव िनरीक्षक (पुलिस ऑब्जवर), विपुल बंसल, फैज मुमताज व अन्य चुनाव निरीक्षक के साथ बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में नागपुर लोकसभा मतदान व रामटेक मतदान क्षेत्र में शांतिपूर्वक व निर्भय वातावरण में चुनाव मतदान कराए जाने सहित विविध मुद्दों पर चर्चा की गई।

विजयसिंह मीणा होंगे पुलिस चुनाव निरीक्षक अधिकारी

इस दौरान विजयसिंह मीणा को आगामी चुनाव बंदोबस्त, रूट मार्च, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, वाॅरंट, अवैध शराब और शस्त्र जमा करने आदि कार्रवाई बाबत जानकारी दी गई। शहर के सभी संवेदनशील इलाके में विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया।

नागपुर लोकसभा व रामटेक मतदान केद्रों पर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, होमगार्ड, सीआईएसएफ, आरपीएफ व कर्नाटक राज्य पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। विविध स्थानों पर नाकाबंदी का पाॅइंट लगाया गया है। उड़नदस्ते भी चुनाव में तैनात किए जाएंगे।

संवेदनशील इलाके में विशेष नजर रखने का आदेश

पुलिस से मतदान किए जाने का आव्हान किया गया है। पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए पोस्टर वितरण, पारशिवनी, खापरखेड़ा, रामटेक, कन्हान, बुटीबोरी, काटोल, कलमेश्वर थानांतर्गत रूट मार्च किए जाने की जानकारी दी।

बैठक में सह पुलिस आयुक्त अस्वती दोरजे, गुरू भाषाम, मनीष द्विवेदी, अनुनय भट, जिलाधिकारी विपीन ईटनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त संजय पाटील, शिवाजी राठोड़, प्रमोद शेवाले, पुलिस उपायुक्त निमित गोयल, अनुराग जैन, राहुल मदने, गोरख भामरे , विजयकांत सागर , निकेतन कदम, श्वेता खेडकर, अश्विनी पाटील, शशिकांत सातव आदि उपस्थित थे।



Created On :   15 April 2024 12:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story