सुविधा: मां बम्लेश्वरी मेला को लेकर डोंगरगढ़ में बढे़गी सुविधा, 10 ट्रेनों का स्टॉपेज

मां बम्लेश्वरी मेला को लेकर डोंगरगढ़ में बढे़गी सुविधा, 10 ट्रेनों का स्टॉपेज
  • रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों काे अस्थायी स्टॉप दिया
  • मेले में आने-जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा का ध्यान
  • एक्सप्रेस ट्रेनें भी रुकेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. इस वर्ष भी मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर्व 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक मनाया जाएगा। जिसके लिए मेले का आयोजन किया गया है। मेले में आने-जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों काे अस्थायी ठहराव देने के साथ कुछ गाड़ियों के विस्तार की सुविधा प्रदान की है। इन सुविधाओं के तहत गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार/परिचालन के साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों काे डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है।

इस तरह मिलेगी सुविधा

उपरोक्त अवधि में अस्थायी रूप से 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित किया जा रहा है। दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 से 17 अप्रैल तक 08721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू पैसेंजर स्पेशल तथा 08723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल एवं 9 से 18 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का पुन:परिचालन अस्थायी रूप से किया जा रहा है।

9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर कुल 10 गाड़ियों का ठहराव अस्थायी रूप से दिया जा रहा है इन रेल गाड़ियों की समय सारणी दुर्ग व गोंदिया के मध्य यथावत रहेगी। डोंगरगढ़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी रात 9.56/9.58 बजे, 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर सुबह 5.55/5.57 बजे, 20845 बिलासपुर-बीकानेर रात 9.56/9.58 बजे, 20846 बीकानेर-बिलासपुर सुबह 5.55/5.57 बजे, 12851 बिलासपुर-चैन्नई दोपहर 12.19/12.21बजे, 12852 चेन्नई-बिलासपुर सुबह 10.33/10.35 बजे, 12849 बिलासपुर-पुणे दोपहर 2.41/2.43 बजे, 12850 पुणे–बिलासपुर एक्सप्रेस दोपहर 12.15/12.17 बजे, 12772 रायपुर-सिकंदराबाद शाम 6.34/6.36 बजे तथा 12771 सिकंदराबाद–रायपुर सुबह 10.46/10.48 बजे आगमन/प्रस्थान करेंगी।



Created On :   5 April 2024 10:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story