Nagpur News: अतिरिक्त आयुक्त ने किया रैबिजमुक्त अभियान का निरीक्षण

अतिरिक्त आयुक्त ने किया रैबिजमुक्त अभियान का निरीक्षण
  • सतरंजीपुरा जोन में किया दौरा
  • टीकाकरण और नसंबदी के बाद उपाययोजना को लेकर निर्देश

Nagpur News महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त वसमुना पंत ने बुधवार को सतरंजीपूरा जोन अंतर्गत इतवारी के नेहरू पुतला परिसर में कुत्तों की नसंबदी और रैबिजमुक्त अभियान का निरीक्षण किया। महानगरपालिका के पशु चिकित्सा विभाग से शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी व रेबीज प्रतिबंध टीकाकरण को संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने टीकाकरण और नसंबदी के बाद उपाययोजना को लेकर निर्देश दिया। इस अवसर पर मनपा के मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ.गजेंद्र महल्ले समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

20 हजार श्वानों को टीकाकरण का लक्ष्य : वर्ल्डवाइड वैटरनरी संगठन से विश्व में रैबिजमुक्त अभियान का संचालन हो रहा है। इस संगठन से महानगरपालिका के पशुचिकित्सा विभाग को 20 हजार वैक्सीन दिए गए है। वैक्सीन और चिकित्सकों के साथ ही तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। मनपा से श्वानों को पकड़ने की की व्यवस्था, वाहन और आपातकालीन औषधी दी जा रही है। मनपा से गूगल फार्म के माध्यम से शहर के श्वान प्रेमियों और संगठनों से जानकारी ली जा रही है। गूगल फार्म की जानकारी के आधार पर संबंधित इलाके में आवारा श्वानों को वैक्सीन दिया जा रहा है। 28 सितंबर तक शहर भर में अभियान को पूरा किया जाना है।

तीन संस्थाओं से नसबंदी : शहर में आवारा श्वानों की नसंबदी की जिम्मेदारी तीन एजेंसियों को दी गई है। शहर में तीन स्थान भांडेवाडी, गोरेवाडा और महाराज बाग में एबीसी (प्राणी जन्म नियंत्रण) कॅम्प कार्यरत है। श्वानों की नसबंदी को गति देकर बुनियादी सुविधा को प्रयास मनपा से हो रहा है। रेबीज जागरूकता के लिए स्थानीय नागरिकोंें में रेबीज प्रतिबंध वैक्सीनेशन का जनजागरण, शहर तीनों एबीसी कॅम्प की प्रगति और कार्य की समीक्षा को एमएसयू के पशु स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है। शहर में पालतू श्वानों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया में तेजी, श्वान दंश के पहले और बाद में जागरूकता बढ़ाने समेत अन्य प्रयासों को बढ़ाया जा रहा है।

Created On :   3 Sept 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story