Nagpur News: दुरंतो एक्सप्रेस में फायर अलार्म से हंगामा , सिगरेट के धुएं ने मचाई खलबली

दुरंतो एक्सप्रेस में फायर अलार्म से हंगामा , सिगरेट के धुएं ने मचाई खलबली
  • मुंबई से नागपुर की ओर आ रही थी ट्रेन
  • जांच के लिए पहुंची टीम, धुएं ने बिगाड़ा माहौल

Nagpur News मुंबई से नागपुर की ओर रफ्तार भरती दुरंतो एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक फायर अलार्म की तेज आवाज यात्रियों ने सुनी। कोच बी-1 में अलार्म बजते ही यात्रियों में खलबली मच गई। कोई बैग उठाकर दरवाजे की ओर भागा, तो कोई खिड़की से बाहर झांकने लगा। लेकिन फिर पता चला कि सारा ड्रामा एक सिगरेट के धुएं की वजह से था। सभी यात्री सुरक्षित है।

बात उस वक्त की है, जब ट्रेन नंबर 12289 मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस वर्धा स्टेशन के पास पहुंच रही थी। यह ट्रेन, जो हर दिन सैकड़ों यात्रियों को लेकर रात में मुंबई से निकलती है और सुबह नागपुर पहुंचती है, अपनी हाईटेक सुविधाओं के लिए मशहूर है। कोच में लगे स्मोक डिटेक्टर किसी भी धुएं को पकड़कर फायर अलार्म बजा देते हैं, ताकि आग की आशंका में रेल प्रशासन और यात्री तुरंत सतर्क हो सकें। लेकिन इस बार आग नहीं, बल्कि किसी "शौकीन" यात्री की सिगरेट या बीड़ी ने सारा खेल बिगाड़ दिया। जैसे ही अलार्म बजा, कोच बी-1 में हड़कंप मच गया।

यात्री अपने सामान समेटकर कोरिडोर में जमा हो गए। कुछ ने तो ट्रेन से कूदने तक की तैयारी कर ली थी। ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया, और 15-20 मिनट तक रेलवे स्टाफ ने छानबीन शुरू की। टेक्निशियन ने जब जांच की, तो खुलासा हुआ कि यह सब एक सिगरेट के धुएं का कमाल था। किसी यात्री ने चुपके से सिगरेट या बीड़ी सुलगाई थी, जिसे स्मोक डिटेक्टर ने पकड़ लिया और अलार्म बजा दिया। यात्रियों ने राहत की सांस ली, लेकिन साथ ही उस "सिगरेटबाज" की तलाश शुरू हो गई। कुछ यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों ने भी चेतावनी दी कि ट्रेन में धूम्रपान न केवल खतरनाक है, बल्कि स्मोक डिटेक्टर की वजह से ऐसी खलबली मच सकती है।

Created On :   2 Sept 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story