Nagpur News: अजनी स्टेशन में रोशनी की पर्यायी व्यवस्था नहीं, यात्री हो रहे परेशान

अजनी स्टेशन में रोशनी की पर्यायी व्यवस्था नहीं, यात्री हो रहे परेशान
  • बार-बार हो रही बिजली गुल
  • बुनियादी सुविधाओं का टोटा अब भी बरकरार

Nagpur News अजनी रेलवे स्टेशन इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है, लेकिन वजह बिजली की आंख-मिचौली है। नागपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 और 7 पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण कई गाड़ियों को अजनी स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है। इसके चलते यात्रियों की भीड़ तो बढ़ गई, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का टोटा अब भी बरकरार है। खासकर बिजली की अव्यवस्था से मुसाफिर परेशान हो रहे हैं।

अंधेरे में भटकते रहे पिछले कुछ हफ्तों में अजनी स्टेशन पर बिजली गुल होने की घटनाएं आम हो चली हैं। अगस्त में ही दो से ज्यादा बार बिजली गुल की घटनाएं सुर्खियों में हैं। रविवार की शाम तो हद ही हो गई, करीब एक घंटे तक स्टेशन अंधेरे में डूबा रहा, और उस वक्त प्लेटफॉर्म पर पुणे जाने वाली गाड़ी खड़ी थी। बारिश की फुहारों के बीच अंधेरे में यात्रियों का हाल बेहाल था। बुजुर्ग, बच्चे, और सामान लादे यात्री इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन स्टेशन पर न तो रोशनी थी, न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था।

विकास के नाम पर अव्यवस्था : नागपुर और अजनी, दोनों स्टेशनों पर विकास कार्य जोर-शोर से चल रहे हैं। लेकिन इस विकास की कीमत यात्रियों को चुकानी पड़ रही है। वहीं बिजली की लचर व्यवस्था ने यात्रियों का सब्र तोड़ दिया है।

जिम्मेदार अधिकारी मौन : मध्य रेलवे नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन मित्तल से इस संबंध में रेलवे पक्ष जानने की कोशिश करने पर उन्होंने कोई प्रतिसाद नहीं दिया।


Created On :   2 Sept 2025 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story