Nagpur News: कमाल चौक में हुक्का पार्लर पर पुलिस ने मारा छापा , 9 गिरफ्तार

कमाल चौक में हुक्का पार्लर पर पुलिस ने मारा छापा , 9 गिरफ्तार
  • आरोपियों में मालिक, प्रबंधक और नौकर सहित अन्य कर्मचारी शामिल
  • सहायक पुलिस आयुक्त खाडे के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई

Nagpur News कमाल चौक स्थित साईनाथ कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर न्यू फिरंगी रेस्टारेंट के अंदर चल रहे अवैध हुक्का पार्लर पर पुलिस दस्ते ने छापा मारा। इस दौरान मालिक, प्रबंधक, नौकर सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में करीब 53 हजार 220 रुपए का माल जब्त किया है।

रेस्टारेंट के अंदर चल रहा था : लकड़गंज क्षेत्र की सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता खाडे के मार्गदर्शन में उनके विशेष दस्ते ने कार्रवाई की। पांचपावली थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही यह हुक्का पार्लर, न्यू फिरंगी रेस्टारेंट के अंदर चलाया जा रहा था। पांचपावली थाने में सभी आरोपियों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हजारों का माल जब्त : पुलिस सूत्रों के अनुसार दस्ते ने छापेमारी कर आरोपी आशुतोष मंगल डोगरे (27), सुमित राजेश साखरे (26), हुक्का पार्लर के मालिक जॉन्टी शॉलोमॅन फिलीप्स (27), धीरज गोलछा, प्रबंधक रंजीत सेवकलाल कोचे, सचिन शंकर सोलंकी (22), नौकर अनिकेत राजेंद्र राउत (22), आशीष भैयालाल भैसारे (32) और रोशन सुखदेव जांभुलकर (44) नागपुर निवासी को धरदबोचा। हुक्का पार्लर को आरोपी जॉन्टी शॉलोमॅन फिलीप्स अौर धीरज गोलछा साझेदारी में न्यू फिरंगी रेस्टारेंट में रूफटाप पर चला रहे थे।

पुलिस दस्ते ने कार्रवाई के दौरान विविध हुक्का पॉट, पाइप, चिलम, विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित विविध तंबाकू कंपनी के फ्लेवर के पैकेट सहित करीब 53,220 रूपए का माल जब्त किया है। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को माल सहित पांचपावली पुलिस के हवाले कर दिया है। सहायक पुलिस आयुक्त खाडे के दस्ते के उपनिरीक्षक के. जे. शेडमाके, हवलदार गजानन गिरी, सिपाही संगीता वरखडे ने छापेमारी कर कार्रवाई की।

रूफटाप का चलन बढ़ा : शहर में इमारतों के रूफटाप पर हुक्का पार्लर चलाने का चलन तेजी से बढ़ गया है। अंबाझरी थानांतर्गत कई जगह पर इमारतों के रूफटाप पर कई हुक्का पार्लर चलाए जा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। अंबाझरी क्षेत्र में 5 से 6 हुक्का पार्लर रूफटाप पर शुरू होने की जानकारी सामने आई है।


Created On :   2 Sept 2025 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story