- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस में पहली...
Nagpur News: नागपुर यूनिवर्सिटी कैम्पस में पहली बार तीन यूजी कोर्स शुरू

- एनईपी के तहत छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य
- कुशल, रोजगारपरक और उद्योगों के लिए खास तैयारी
Nagpur News राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के कैम्पस में अब तक केवल स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रम संचालित किए जाते थे। इस शैक्षणिक वर्ष से पहली बार स्नातक (यूजी) स्तर के तीन पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विश्वविद्यालय का लक्ष्य छात्रों को व्यावसायिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। कुशल, रोजगारपरक और उद्योगों के लिए उपयुक्त मानव संसाधन तैयार करना भी इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य है।
एमओयू पर हस्ताक्षर : शैक्षणिक क्षेत्र और उद्योगों के बीच की दूरी को कम करने के मूल उद्देश्य से नागपुर विश्वविद्यालय ने इंडस्ट्री-इंटिग्रेटेड बीकॉम डिग्री कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स के तहत उद्योगों की मदद से छात्रों को "कॉर्पोरेट प्रशासन' सिखाया जाएगा। इस संबंध में नागपुर विवि और एमआईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हिंगणा के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही बीएससी साइबर साइंस और बीएससी ड्रोन टेक्नोलॉजी यह रोजगार उन्मुख डिग्री कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। शिक्षा पूरी होने के बाद रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों को इस वर्ष से यह डिग्री कार्यक्रम पढ़ाए जाएंगे।
बीकॉम (कॉर्पोरेट प्रशासन) : नागपुर विवि में 40 छात्रों की पहली बैच के साथ बीकॉम (कॉर्पोरेट प्रशासन) कोर्स शुरू किया गया है। यह पाठ्यक्रम यूजीसी और एनएसडीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार अप्रेंटिसशिप आधारित शिक्षण प्रणाली पर आधारित है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बहुस्तरीय डिग्री प्रणाली लागू की गई है, जिसमें 1 वर्ष में सर्टिफिकेट, 2 वर्ष में डिप्लोमा और 3 वर्ष में डिग्री प्राप्त की जा सकती है। पाठ्यक्रम को उद्योगों के साथ मिलकर तैयार किया गया है। अंतिम वर्ष में छात्रों को सशुल्क अप्रेंटिसशिप का अवसर मिलेगा।
डिजिटल भविष्य की सुरक्षा : साइबर साइंस पाठ्यक्रम का उद्देश्य साइबर सुरक्षा में कुशल पेशेवर तैयार करना है। इसमें एथिकल हैकिंग, नेटवर्क सुरक्षा, डिजिटल फोरेंसिक, साइबर कानून, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, खतरा विश्लेषण और सॉफ्टवेयर व सिस्टम सुरक्षा जैसे विषय शामिल हैं। उद्योग-स्तरीय उपकरणों के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पाठ्यक्रम सरकारी एजेंसियों, आईटी कंपनियों, पुलिस विभाग और साइबर सुरक्षा सलाहकार संस्थानों में करियर के अवसर प्रदान करता है।
ड्रोन टेक्नोलॉजी : ड्रोन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम छात्रों को यूएवी डिजाइन, विकास और संचालन के लिए तकनीकी, नियामक और परिचालन कौशल प्रदान करता है। उपयोग के क्षेत्रों में सटीक कृषि, हवाई सर्वेक्षण और मैपिंग, आपदा प्रबंधन और सार्वजनिक सुरक्षा, बुनियादी ढांचा निरीक्षण, लॉजिस्टिक्स और वितरण प्रणाली शामिल हैं। पाठ्यक्रम में सैद्धांतिक शिक्षा, फील्ड प्रैक्टिकल्स, मिशन प्लानिंग सिमुलेशन, और डीजीसीए दिशानिर्देशों पर प्रशिक्षण शामिल है।
Created On :   2 Sept 2025 11:50 AM IST