- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेबीज मुक्त अभियान शुरू, 28 सितंबर...
Nagpur News: रेबीज मुक्त अभियान शुरू, 28 सितंबर तक 20 हजार आवारा श्वानों को लगेगी वैक्सीन

By - Bhaskar Hindi |1 Sept 2025 5:28 PM IST
- मनपा प्रशासन की ओर से डॉग कैचिंग टीम कार्य में जुटी
- 28 सितंबर तक 20 हजार आवारा श्वानों तक पहुंचने का लक्ष्य
Nagpur News. महानगरपालिका के पशु चिकित्सा विभाग और वर्ल्डवाइड वैटरनरी संगठन के संयुक्त प्रयास से शहर में रेबीजमुक्त अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत 28 सितंबर तक 20 हजार आवारा श्वानों को रेबीज वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है। मनपा की डॉग कैचिंग टीम और वाहन तैनात किए गए हैं, वहीं आपातकालीन औषधियों की भी व्यवस्था की गई है। सोमवार तक करीब 20 श्वानप्रेमियों की ओर से गूगल फार्म के जरिए दी गई जानकारी के आधार पर संबंधित इलाकों में श्वानों को वैक्सीन लगाई गई।
अभियान से जुड़ी खास बातें:
- वर्ल्डवाइड वैटरनरी संगठन ने मनपा को 20 हजार वैक्सीन, चिकित्सक और तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया।
- मनपा प्रशासन की ओर से डॉग कैचिंग टीम, वाहन, औषधियां और प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई गई।
- श्वानप्रेमी और संगठन गूगल फार्म के जरिए इलाके की जानकारी साझा कर रहे हैं।
- 28 सितंबर तक शहर के आवारा श्वानों को वैक्सीन देकर रेबीज के खतरे से मुक्त करने का प्रयास।
पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले का कहना है कि रेबीजमुक्त शहर बनाने के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
Created On :   1 Sept 2025 5:28 PM IST
Next Story