- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पूजा घर में छुपकर बैठा था सांप,...
Nagpur News: पूजा घर में छुपकर बैठा था सांप, घरवाले देखकर रह गए सन्न, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

- पूजाघर में निकला सांप
- वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी की त्वरित कार्रवाई
- रहें सावधान सांप विशेषज्ञों की चेतावनी
Nagpur News. खरबी इलाके में रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के पूजाघर में अचानक सांप निकल आया। गनीमत रही कि सांप विषैला नहीं था। सूचना मिलते ही सर्पमित्रों ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। मौके से ली गई तस्वीर भी सामने आई है। घटना खरबी इलाके के महादेव नगर की है, जहां सुनील मानेकर के घर के मंदिर में मिला 3 फुट लंबा सांप दिखा। जिसके बाद आननफानन में सर्पमित्रों से संपर्क किया गया। घरवालों ने तुरंत वाइल्डलाइफ वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य लकी खलोडे और नीतीश भांदक्कर को जानकारी दी।
सर्पमित्रों ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू शुरु कर दिया। बारिश के मौसम में सांप अक्सर सूखी जगह की तलाश में घरों में घुस जाते हैं, ऐसे में सतर्क रहने की अपील की गई है। दोनों सर्पमित्रों ने सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ा और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
बारिश में सतर्क रहें
सांप विशेषज्ञों का कहना है कि बरसात में इनके बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप सुरक्षित जगह की तलाश में बाहर आते हैं। ऐसे में चूहों का पीछा करते हुए सापं घरों तक पहुंच जाते हैं।
सांप विशेषज्ञों की चेतावनी
बरसात के दिनों में सांपों से सतर्क रहना बेहद जरूरी है। खतरे की स्थिति में सांप ऐसी जगह छिप जाते हैं, जहां उन्हें आसानी से देखा नहीं जा सकता। इसी वजह से बरसात के मौसम में रात के समय सर्पदंश का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सीजन में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
Created On :   1 Sept 2025 4:40 PM IST