Chhindwara News: ऑपरेशन मुस्कान...पुलिस ने 7 बच्चियों को तलाशकर परिजनों को सौंपा

ऑपरेशन मुस्कान...पुलिस ने 7 बच्चियों को तलाशकर परिजनों को सौंपा
  • थाना क्षेत्र से लापता नाबालिगों को तलाशने पुलिस टीम गठित की गई थी।
  • पुलिस ने नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, खंडवा, नागपुर समेत अन्य शहरों से बच्चियों को तलाश कर वापस घर पहुंचाया।

Chhindwara News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत अमरवाडा पुलिस ने सात नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों के हवाले किया। 1 अगस्त से जारी अभियान के तहत पुलिस ने नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, खंडवा, नागपुर समेत अन्य शहरों से बच्चियों को तलाश कर वापस घर पहुंचाया।

अमरवाड़ा टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि थाना क्षेत्र से लापता नाबालिगों को तलाशने पुलिस टीम गठित की गई थी। साइबर की मदद से टीमों ने गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, खंडवा, नागपुर समेत अन्य स्थानों से बालिकाओं को तलाशकर वापस लाया गया। सभी बच्चियों को परिजनों के हवाले किया गया है।

नाबालिगों को तलाशने वाली टीम-

नाबालिगों को तलाशने वाली टीम में टीआई राजेन्द्र धुर्वे, एसआई विजेन्द्र मार्को, एएसआई पवन यादव, करतार सिंह बघेल, रवि मालवीय, राजकुमार सनोड़िया, प्रधान आरक्षक रामगणेश तिवारी, आरक्षक ओमकार, राजेन्द्र बघेल, पियूष, काजल शामिल है।

Created On :   1 Sept 2025 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story