Nagpur News: रक्षा क्षेत्र में एमएसएमई के लिए सुनहरे अवसर : डॉ. दास

रक्षा क्षेत्र में एमएसएमई के लिए सुनहरे अवसर : डॉ. दास
  • राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी का दौरा किया
  • स्वदेशीकरण के लिए चिह्नित वस्तुओं पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा

Nagpur News "वाक द टॉक' पहल के तहत एमएसएमई के सदस्यों ने राष्ट्रीय रक्षा उत्पादन अकादमी (एनएडीपी), अंबाझरी का दौरा किया। इस अवसर पर एनएडीपी के प्रधान निदेशक डॉ. जे. पी. दास ने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए रक्षा क्षेत्र में अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि एमएसएमई को मान्यता प्राप्त सरकारी प्लेटफॉर्म और ई-मार्केटप्लेस पर पंजीकरण कर बोली प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेना चाहिए। इससे उन्हें रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (डीपीएसयू) द्वारा स्वदेशीकरण के लिए चिह्नित वस्तुओं पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा। दास ने एचएएल, बीईएल, बीईएमएल और नौसेना स्वदेशीकरण प्रकोष्ठ जैसे संगठनों के साथ सहयोग कर नवाचार प्रदर्शित करने की भी अपील की। कार्यक्रम का आयोजन विदर्भ मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा किया गया।

विशेषज्ञों से संवाद कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई। उसके बाद एनएडीपी पर एक वृत्तचित्र और म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड की निर्माण प्रक्रिया पर वीडियो प्रस्तुत किया गया। सदस्यों ने तकनीकी प्रदर्शनी केंद्र का दौरा कर रक्षा खरीद प्रक्रिया की बारीकियों को समझा। इस दौरान डॉ. ए. एस. खान और श्री एन. रघुराम जैसे विशेषज्ञों ने एमएसएमई को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप टेक्नोलॉजी पर्सपेक्टिव एंड कैपेबिलिटी रोडमैप का अध्ययन करने की सलाह दी।

डॉ. दास ने कहा कि अगले 15 वर्षों की आवश्यकताओं को पहचान कर एमएसएमई रक्षा स्वदेशीकरण का अहम हिस्सा बन सकते हैं। अंत में प्रतिनिधियों ने एनएडीपी स्थित डाक टिकट संग्रह केंद्र का भी अवलोकन किया। यह दौरा प्रतिभागियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी साबित हुआ।

Created On :   2 Sept 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story