Nagpur News: लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार ने कर ली खुदकुशी, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव

लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार ने कर ली खुदकुशी, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव
  • सिविल कॉन्ट्रैक्टरों का बकाया फिर बना मुद्दा
  • लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार ने कर ली खुदकुशी

Nagpur News. सोमवार को लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार पी.वी. वर्मा उर्फ़ मुन्ना वर्मा ने राजनगर स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पी.वी. वर्मा आर्थिक तंगी से काफी परेशान था। जांच के शुरुवाती चरण में पता लगा है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) पर वर्मा का करोड़ों रुपए बकाया थे, जिसकी वजह से वे लंबे समय से वित्तीय संकट से जूझ रहे थे। जानकारी के अनुसार, वर्मा लोकनिर्माण विभाग के बड़े ठेकेदारों में शुमार है। नागपुर के अलावा गोंदिया सहित कई जिलों में उनका काम चलता है। वे मनपा हॉटमिक्स प्लांट के भी काम करते रहे हैं। लोकनिर्माण विभाग पर करीब 30-40 करोड़ रूपये बकाया था। लगातार राशि जारी करने की मांग करते रहे। पीडब्लूडी प्रशासन से कई बार पैसों को लेकर गुहार लगाई, लेकिन पैसे जारी नहीं होने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। जब कोई रास्ता नहीं सूझा, तो उन्होंने फ्लैट में आत्महत्या कर ली। जहां वे अकेले रहते थे, जब्कि परिवार हैदराबाद में रहता है।

सुबह साढ़े छह बजे वर्मा ने अपने घर में फांसी लगा ली। जब घर का नौकर पहुंचा, तो वे पंखे से लटके दिखाई दिए। नौकर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वर्मा के परिवार को भी घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू का दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महासंघ के अध्यक्ष मिलिंद भोसले ने घोषणा की कि गणपति विसर्जन के बाद पुणे में राज्यस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सरकार की भुगतान नीति पर निर्णायक रुख अपनाने और ठोस रणनीति बनाने का निर्णय लिया जाएगा।

Created On :   1 Sept 2025 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story