- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हैदराबाद - जबलपुर हाइवे रोड पर...
Nagpur News: हैदराबाद - जबलपुर हाइवे रोड पर अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक चालक की मौत

- एक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण दूसरे ट्रक चालक की जान
- ट्रक का अचानक ब्रेक दबाने से नियंत्रण छूटा
Nagpur News वाठोडा थानांतर्गत एक ट्रक चालक की लापरवाही के कारण दूसरे ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम जितेंद्र बधाई राम (32) लाहाजीपुरा रोहदास, सासाराम बिहार निवासी है। यह चंद्रपुर में रहता था।
अचानक लगाए ब्रेक : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर, ग्राम बचनगरवा दोमरह निवासी अंकितकुमार श्रीराम पांडे (26), वर्तमान समय में तरोडी ग्राम पंचायत के पास वाठोडा नागपुर में अपारा लाॅजेस्टिक सोल्यूशन कंपनी में तीन साल से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। उनकी कंपनी के 18 ट्रक हैं। उन्होंने वाठोडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी के एक ट्रक क्र. एम.एच. 40 सी.एम. 6793 के चालक जितेन्द्र बधाई राम ने 30 अगस्त को दोपहर करीब 2.30 बजे कन्हान से ट्रक लोडिंग कर वाठोडा क्षेत्र में हैदराबाद - जबलपुर हाइवे रोड पर साईराम ढाबा से तरोडी गांव की ओर आनेवाले मार्ग से जा रहे थे। उनके ट्रक के सामने चल रहे अज्ञात ट्रक के चालक ने तेज गति से ट्रक लापरवाही से चलाते हुए अचानक ब्रेक दबा दिया। यह देखकर उनकी कंपनी के ट्रक चालक जितेन्द्र बधाई राम ने भी ट्रक का अचानक ब्रेक दबाया जिससे उनका नियंत्रण छूट गया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सामने चलनेवाला ट्रक का चालक अपना ट्रक लेकर फरार हो गया।
उपचार के दौरान दम तोड़ा : हादसे में ट्रक चालक जितेन्द्र बधाई राम गंभीर घायल हो गए। लोगों ने उन्हें उपचार के लिए आरोग्य अस्पताल बुटीबोरी में भर्ती किया। इसके बाद जितेंद्र को मेडिकल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान जितेंद्र की 31 अगस्त को रात करीब 8.30 बजे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अंकित कुमार पांडे की शिकायत पर वाठोडा थाने के उपनिरीक्षक चव्हाण ने फरार अज्ञात ट्रक चालक आरोपी पर धारा 106(1) भा.न्या.सं., सहधारा 134, 177 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   2 Sept 2025 2:22 PM IST