वर्ल्ड क्लास नागपुर: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ डबल - डेकर फ्लाईओवर

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ डबल - डेकर फ्लाईओवर
  • वर्ल्ड क्लास शहरों की लिस्ट में शुमार नागपुर
  • गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ डबल - डेकर फ्लाईओवर
  • एक और उपलब्धि शहर के नाम

Nagpur News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महामेट्रो के कम समय में किए गए विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के कारण संतरानगरी को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है। कामठी रोड पर बने डबल-डेकर मेट्रो फ्लाईओवर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।

विश्व रिकॉर्ड का सम्मान

रामगिरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फडणवीस की उपस्थिति में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के भारत प्रतिनिधि स्वप्निल डोंगरीकर ने महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रावण हर्डिकर को प्रमाणपत्र प्रदान किया।


फ्लाईओवर की विशेषताएं

कामठी रोड पर बना डबल-डेकर वायाडक्ट 5.637 किमी लंबा है। सिंगल कॉलम पिलर पर आधारित यह दुनिया का सबसे लंबा डबल-डेकर फ्लाईओवर है। इसमें पहले स्तर पर राजमार्ग, दूसरे स्तर पर मेट्रो और भूतल पर पूर्व से ही राजमार्ग मौजूद है। फ्लाईओवर पर गड्डीगोदाम, कड़बी चौक, इंदौरा चौक, नारी रोड और ऑटोमोटिव चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। इस निर्माण ने कामठी रोड पर लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से नागरिकों को राहत दी है।

नागपुर की गौरव गाथा

इससे पहले छत्रपति नगर का 3.2 किमी लंबा डबल-डेकर फ्लाईओवर वैश्विक स्तर पर दर्ज हुआ था। अब कामठी रोड फ्लाईओवर ने नागपुर को उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे वाले शहर के रूप में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है।


उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर महामेट्रो के निदेशक अनिल कुमार कोकाटे, परियोजना निदेशक राजीव त्यागी, कार्यकारी निदेशक नरेश गुरबानी, महाप्रबंधक यतिन राठोड़, मुख्य परियोजना प्रबंधक एन.वी.पी. विद्यासागर, परियोजना निदेशक प्रकाश मुदलियार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   2 Sept 2025 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story