Nagpur News: बाेर्ड वार : वंजारी के विरुद्ध खोपड़े पहुंचे सीपी के द्वार

बाेर्ड वार : वंजारी के विरुद्ध खोपड़े पहुंचे सीपी के द्वार
  • आयुक्त ने किया आश्वस्त
  • कांग्रेसियों पर भी दर्ज होंगे मामले

Nagpur News विधायक एड. अभिजीत वंजारी के पूर्व नागपुर के जनसंपर्क कार्यालय का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज होने के बाद अब भाजपा ने भी पुलिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने का दबाव बनाया है। इसे लेकर पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपड़े के नेतृत्व ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया। 45 मिनट की चर्चा के बाद पुलिस आयुक्त ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित विधायक वंजारी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।

जिन पर मामला दर्ज, वहां मौजूद ही नहीं थे : भाजपा ने मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति पुलिस स्टेशन में प्रवेश कर गालीगलौज और नारेबाजी की, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वंजारी के बाेर्ड पर स्याही फेंकने के प्रकरण में जिन भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया, उनमें से अनेक कार्यकर्ता वहां नहीं थे। पुलिस आयुक्त ने आश्वासन दिया कि ऐसे नामों की जांच कर निकाला जाए।

इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक बाल्या बोरकर, मनीषा धावडे, प्रदीप पोहाणे, मनिषा अतकरे, राजकुमार सेलोकर, दीपक वाडीभस्मे, हरीश दिकोंडवार, महेंद्र राऊत, देवेंद्र मेहर, राजेश ठाकूर, राजू गोतमारे, सचिन करारे, गुड्डू पांडे, हर्षल वाडेकर, गोविंदा काटेकर, सन्नी राऊत, राजू भुरे, सुनील आगरे, विजय ढोले, बाल्या लारोकर आदि उपस्थित थे।


Created On :   3 Sept 2025 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story