Nagpur News: सड़कों पर पानी - 10 स्थानों पर नालों की सफाई शुरु, प्लास्टिक समेत अन्य कचरे से फ्लो रुका

सड़कों पर पानी - 10 स्थानों पर नालों की सफाई शुरु, प्लास्टिक समेत अन्य कचरे से फ्लो रुका
  • बारिश से सड़कों पर जमा पानी
  • 10 स्थानों पर नालों की सफाई शुरु

Nagpur News. लगातार जारी बरसात को देखते हुए घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष से शहर में मुआयना किया जा रहा है। निरीक्षण में करीब 10 स्थानों पर नालों में गंदगी से प्रवाह थमने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में बाढ़ के लिहाज से खतरनाक साबित होनेवाले नालों की एक बार फिर सफाई आरंभ की गई है। इन नालों में धरमपेठ जोन में तिरपुड़े कॉलेज के समीप, हनुमाननगर जोन में आदर्श संस्कार स्कूल, धंतोली जोन में चिटनवीस भवन, नेहरूनगर जोन में ताजबाग नाला, गांधीबाग में हत्तीनाला, लकड़गंज में डिप्टी सिग्नल रेलवे क्रासिंग, आसीनगर जोन में साई मंदिर और उत्तर कैनल नाला का समावेश है। मानव आधारित और मशीनों की सहायता से नालों में जमा प्लास्टिक कचरे को निकालकर प्रवाह सुचारू किया जा रहा है। शहर में करीब 10 से अधिक नालों में जलप्रवाह थमने की स्थिति बन गई है। घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष से तत्काल सफाई को आरंभ किया गया है।

227 नालों की सफाई

बरसात पूर्व सफाई अभियान में शहर में तीनों नदियों के साथ ही 227 नालाें की सफाई पूरी की गई। नाला सफाई में घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष से गांधीबाग में 51 नाले, धरमपेठ जोन में (35), मंगलवारी जोन में (29), लक्ष्मी नगर जोन में (18) आशी नगर जोन में (18), नेहरू नगर जोन में (15), सतरंजीपुरा जोन में (22), धंतोली जोन में (14), हनुमान नगर (14) और लकड़गंज जोन में 11 नाले की सफाई की गई थी। नाला सफाई में मजदूरों के साथ ही मशीनों को भी शामिल किया गया था। अब एक बार फिर से नालों में प्लास्टिक कचरे, शराब की बोतलों समेत अन्य कचरा से प्रवाह बाधित होने से परिसर के इलाकों में जलजमाव की संभावना बन गई है।

10 स्थानों पर टीम कार्यरत

डॉ गजेन्द्र महल्ले, मुख्य स्वच्छता अधिकारी, घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष, मनपा के मुताबिक शहर में जून माह के आरंभ में नालों की सफाई पूरी कर ली गई थी, लेकिन नागरिकों की ओर से नालों में कचरा डालने के चलते दिक्कत हो रही है। ऐसे में तत्काल 10 स्थानों पर सफाई कर्मचारियों की सहायता से सफाई आरंभ की गई है, ताकि परिसर में जलजमाव नहीं हो।


Created On :   7 July 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story