Nagpur News: डॉ. आंबेडकर शोधार्थी छात्र समिति का धरना, बार्टी फेलोशिप का विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग

डॉ. आंबेडकर शोधार्थी छात्र समिति का धरना, बार्टी फेलोशिप का विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग
  • बार्टी फेलोशिप का विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग
  • डॉ. आंबेडकर शोधार्थी छात्र समिति का धरना आंदोलन

Nagpur News. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संशोधन प्रशिक्षण संस्था (बार्टी), पुणे द्वारा 2023-24 फेलोशिप का विज्ञापन जल्द से जल्द प्रकाशित करने की मांग को लेकर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर शोधार्थी छात्र कृति समिति ने संविधान चौक में धरना आंदोलन किया। साथ ही, इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी को एक निवेदन सौंपा गया। कृति समिति ने निवेदन में कहा कि, शोधार्थी छात्रों ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों में आचार्य (पीएचडी) डिग्री के लिए पंजीकरण कराया है। योग्यता धारक छात्रों को आचार्य डिग्री के शोध के लिए किताबें, शोध पत्र आदि के लिए कई खर्चों का सामना करना पड़ता है। इन खर्चों को पूरा करने के लिए बार्टी के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के योग्य शोधार्थी छात्रों को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अधिछात्रवृत्ति (फेलोशिप) प्रदान की जाती है। इससे अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलती है।

इसके बावजूद बार्टी संस्था ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए अभी तक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया है, जिसके कारण अनुसूचित जाति वर्ग के शोधार्थी छात्रों के उच्च शिक्षा से वंचित रहने की संभावना बढ़ गई है। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बार्टी प्रशासन ने इस संबंध में कोई सामान्य कार्रवाई नहीं की है। इसलिए, इस विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, बार्टी प्रशासन से तत्काल विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग को लेकर शोधार्थी छात्र कृति समिति ने धरना आंदोलन किया। इस आंदोलन में मुख्य रूप से आशीष फुलझेले, प्रज्ञानंद माटे, राजीव खोब्रागडे, धम्मदिना पवार, सुमित्रा निकोसे, प्रीति वानखेड़े, प्रतिभा ढोके, सरिता वानखेड़े, विनेश खोब्रागडे, नयन कुम्भारे, सोनम गवली, राहुल शक्यासिम्हा, अंकित थूल, प्रणय आडीकाने, सूरज बोरकर, सुरेंद्र डोंगरे, प्रवीण कांबले, सचिन रामटेके, वैभव कांबले, एड. कुंडलिक पाथड़े, अश्विन शेंडे, सुबोध साखरे आदि उपस्थित थे।

Created On :   9 July 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story