- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ईको फ्रेंडली ईद ही सही पर्याय,...
Nagpur News: ईको फ्रेंडली ईद ही सही पर्याय, प्यारे खान की भूमिका इस्लाम विरोधी

- मत्स्य पालन मंत्री नीतेश राणे ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पर किया पलटवार
- गडचिरोली जिले के दौरे के सिलसिले में आए थे नागपुर
Nagpur News बकरीद को लेकर भाजपा नेताओं में बयानबाजी जारी है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारेखान के बयान पर भाजपा नेता व मत्स्यपालन मंत्री नीतेश राणे ने पलटवार किया है। राणे ने कहा है-ईको फ्रेंडली ईद ही सही पर्याय है। प्यारे खान की भूमिका इस्लाम विरोधी है। राणे ने यह भी कहा-प्यारे खान टीवी पर मेरे बारे में बोलते हैं लेकिन सामने आते हैं तो हाथ जोड़कर खड़े हो जाते है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कौन बदनाम करने का प्रयास कर रहा है, राज्य की जनता जानती है। बुधवार को गडचिरोली जिले के दौरे के सिलसिले में आए राणे ने विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा की। राणे ने कहा-अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष स्वयं इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं।
खान को पत्र लिखकर निवेदन किया गया है कि वे मुस्लिम समाज के ईको फ्रेंडली बकरीद मनाने का आवाहन करें। राणे ने कहा-मेरा मानना है कि जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के नाते इस पर स्टैंड लेना चाहिए कि मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदाय को कैसे एकजुट कर सकते हैं। समाज जागरण पर अधिक ध्यान देना चाहिए। हिंदू समुदाय को इको फ्रेंडली होली, इको फ्रेंडली दीवाली, पटाखा मुक्त दीवाली मनाने का सुझाव दिया जाता है। हिंदू समुदाय पर्यावरणविदों के सुझाव को सुनता है और उसपर अमल करता है। उसी तरह मुस्लिम समाज को ईको फ्रेंडली बकरीद मनाने का सुझाव दिया गया है। यह हिंदू-मुस्लिम विवाद का सवाल नहीं है।
ठाकरे परिवार में फूट डालनेवाले कर रहे एकजुटता की बात : उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे के एकत्र आने की चर्चाओं पर राणे ने कहा-ठाकरे परिवार में फूट डालनेवाले अब एकजुटता की बात कर रहे हैं। दोनों भाई क्या करें, यह उनका पारिवारिक विषय है। किसी परिवार का विवाद दूर हो रहा हो तो उसी अच्छी बात ही कहा जाएगा। लेकिन जिन्होंने दो भाईयों में फूट डाली वे ही एकत्र आने की बात कर रहे हैं। राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ी तब संजय राऊत का वाहन जलाया गया था। तब कई लोग शकुनी मामा की भूमिका में थे। अब वे ही भाईयों को एकत्र आने को लेकर लेक्चर देने लगे हैं।
Created On : 4 Jun 2025 7:43 PM IST