- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नाबालिग कार चालक ने सफाई कर्मी को...
Nagpur News: नाबालिग कार चालक ने सफाई कर्मी को उड़ाया, पिता-पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज

- जीपीओ चौक में भी हादसा, लेकिन पुलिस को मालूम नहीं
- तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण हादसा
Nagpur News. नाबालिग कार चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए सफाई कर्मी को उड़ा दिया। वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। हादसा शनिवार की सुबह नंदनवन थाना क्षेत्र में हुआ है। सफाई कर्मी संगठन ने घटना का निषेध व्यक्त करते हुए मुआवजा व सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बना रहा। नंदनवन थाने में नाबालिग व उसके उसके पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
तेज रफ्तार व लापरवाही के कारण हादसा
भगत कॉलोनी गणेश नगर निवासी संजय अशोक दमणकर (42) मनपा के नेहरू नगर जोन में सफाई कर्मी है। हमेशा की तरह शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे के दौरान वह गुरुदेव नगर से भांडे प्लाट चौक के बीच में सफाई कर रहा था। उस दौरान कार (क्र. एमएच 49 एई 4260) के 17 वर्षीय नाबालिग कार चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए संजय को कचरे की गाड़ी सहित टक्कर मारी। इसके बाद कार पलट गई। चपेट में आने से संजय बुरी तरह से घायल हो गया। उसके पैर की हड्डी टूट गई है। तत्काल उसे समीप के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पता चलते ही नंदनवन पुलिस व सफाई मजदूर संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने नाबालिग पुत्र के हाथ में कार देने वाले उसके पिता के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज करने व जख्मी के उपचार का खर्च व मुआवजा देने की मांग की। नाबालिग चालक व कार मालिक उसके पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। घटनास्थल पर तनाव का माहौल बना रहा। जांच जारी है।
जीपीओ चौक में भी हादसा, लेकिन पुलिस को मालूम नहीं
दूसरा हादसा शनिवार को ही सुबह के वक्त जीपीओ चौक में हुआ है। हादसे मंे कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। चौक का सौंदर्यीकरण भी तहस नहस हो गया है। सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है, लेकिन बर्डी थाने के डे अधिकारी का कहना था कि उन्हें ऐसे िकसी हादसे की जानकारी ही नहीं है और न ही ऐसा कोई हादसा हुआ है। चर्चा है कि नशे मेें होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ा और उक्त हादसा हो गया।
Created On :   6 July 2025 7:39 PM IST